News Addaa WhatsApp Group link Banner

Pashu helpline number Kushinagar/कुशीनगर: टोल फ्री नंबर मिलाएं, घर पर पशुओं का इलाज कराएं! जानें-क्या है सरकार की योजना

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Mar 28, 2022 | 2:27 PM
3201 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Pashu helpline number Kushinagar/कुशीनगर: टोल फ्री नंबर मिलाएं, घर पर पशुओं का इलाज कराएं! जानें-क्या है सरकार की योजना
News Addaa WhatsApp Group Link

अजित यादव/न्यूज अड्डा

आज की हॉट खबर- डोल समितियों के पदाधिकारियों संग पुलिस की बैठक

कुशीनगर। अब बीमार पशुओं का इलाज कराने के लिए पशु चिकित्सालय जाने की झंझट खत्म होने वाली है। जिले के पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है। पशुओं के उपचार को लेकर पशुपालकों को अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। सिर्फ एक कॉल पर बीमार पशुओं का घर पहुंच पशु चिकित्सक उपचार करेंगे। इसके लिए पशुपालकों को टोल फ्री नंबर-1962 डॉयल करना होगा। जैसे 102 और 108 की एम्बुलेंस सेवाएं लोगों को मिलती है, उसी तरह 1962 पर कॉल करने से मोबाइल एम्बुलेंस पशुपालकों के घर पहुंचेगी। सब कुछ ठीक रहा तो अप्रैल महीने के शुरुआत में जिले को 1962 की तीन मोबाइल एम्बुलेंस मिल जाएगी। हालांकि, शुरुआती दिनों में यह एम्बुलेंस सेवाएं सिर्फ तीन जगहों पर मिलेंगी। बाद में आवश्यकता अनुसार इसे बढ़ाया भी जाएगा।

भारत सरकार की अंब्रेला स्कीम पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण योजना के तहत पशु सेवा केन्द्रों व पशु चिकित्सालयों में ‘मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट की स्थापना की गई है। इस मोबाइल एम्बुलेंस में एक पशु चिकित्सक, एक पैरा-मेडिकल स्टॉफ व एक चालक कम सहायक शामिल होंगे, जो पशुपालक के घर तक पहुंच बीमार पशुओं का उपचार करेंगे। कुशीनगर जिले में आये दिन पशुपालकों को चिकित्सकों के अभाव में इधर-उधर भटकना पड़ता है। इसको देखते हुए जिले में भी तीन मोबाइल एम्बुलेंस जल्द ही मिलने की संभावना है। इसके लिए टोल फ्री नंबर-1962 पर पशुपालकों को कॉल करना होगा। जैसे अन्य एम्बुलेंस सेवाएं लोगों को मिलती है, उसी तरह यह एम्बुलेंस भी पशुपालकों के लिए उपलब्ध रहेगी। हालांकि, तुर्कपट्टी, खड्डा और मोतीचक में पशु चिकित्सक नहीं होने के कारण शुरुआती दिनों में यह एम्बुलेंस वहां अपनी सेवाएं देंगी। इन जगहों पर 10 किमी के दायरे में पशुपालकों के फोन पर मोबाइल एम्बुलेंस मौके पर पहुंच पशुओं का उपचार करेगी।

Pashu helpline number Kushinagar: 1962

Topics: अड्डा ब्रेकिंग पालघर न्यूज़

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking