Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 4, 2022 | 7:51 PM
370
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । फरदहा क्रिकेट क्लब कुशीनगर के तत्वाधान में आयोजित नाईट दुग्गी क्रिकेट मैच का फ़ाइनल मुकाबला लक्ष्मीपुर और मथौली के बीच खेला गया l
मैच में मथौली की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करतें हुए 4.4ओवर में 18 रन बना कर पूरी टीम ऑल आउट हो गयी l जवाब में उत्तरी लक्ष्मीपुर टीम ने धमाकेदार पारी खेलते हुए 19रन के लक्ष्य को 3.1ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर विजयी हुआ l एसीसी लक्ष्मीपुर टीम की तरफ से मु. कैफ ने शानदार बैटिंग करतें हुए चार दुग्गी के साथ दस रन बनाए, तो इसी टीम के वसीम ने गेंद बाजी करतें हुए दो ओवर में एक मेडन ओवर के साथ दो रन देकर तीन विकेट झटक लियाl टूर्नामेंट में वसीम अहमद को मैन ऑफ द मैच का ख़िताब मिला l
इस मौके पर मुख्य अतिथि दीपक पटेल द्वारा आलम, जय किशन, सोनू, राहुल, समीर, आरिफ आदि खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया l
Topics: कसया