Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 20, 2023 | 7:53 AM
1315
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। गुरुवार को सुबह ही सुबह नेशनल हाईवे पर जोकवा में ARTO कुशीनगर के टीम के वसूली के चलते बस और टेम्पो में जोरदार टक्कर हुआ , लेकिन सभी यात्री बाल बाल बचे।
जानकारी रहे की आए दिन ए आर टी ओ टीम के ट्रको से हाईवे पर गाड़ियों को दौड़ा कर की जा रही वसूली से आने जाने वाली गाड़ियों से दुर्घटना होना आम बात हो चला है,लेकिन संयोग अच्छा है की कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हो पाई है। राहगीरों ने जिलाधिकारी कुशीनगर का ध्यान इस कृत्य के तरफ करने की मांग किया है।
— News Addaa (@news_addaa) April 20, 2023
Topics: अड्डा ब्रेकिंग