Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 15, 2023 | 1:49 PM
368
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । हेल्थ एटीएम ब्लड प्रेशर ,मधुमेह सहित शरीर के सभी प्रकार के जांच कराने में मरीजों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। जांच रिपोर्ट के लिए अब मरीजों को लंबा समय इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उक्त बातें रविवार को हाटा बिकास खण्ड के गांव महुआडीह स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्र पंचायत से लगे हेल्थ एटीएम का शुभारंभ करते हुए विधायक पीएन पाठक ने कही।
उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्गो को एक साथ विना भेद -भाव योजनाओं का लाभ पहुंचा रही हैl इस केंद्र पर हेल्थ एटीएम की स्थापना होने से क्षेत्र के लोगों को अब शरीर की हर प्रकार की जांच के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा l यहाँ पर यह सुविधा उपलब्ध हो गया है l ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हाटा सुधीर राव ने कहा सरकार स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही योजना को चला कर संचालित कर रही है l कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मण्डल अध्यक्ष कृष्ण मोहन मिश्र व संचालन मण्डल अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने कियाl
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कुमार जायसवाल,ग्राम प्रधान उग्रसेन मल्ल,बृजकिशोर तिवारी, उदयभान सिंह,कमलेश सिंह,अजय पांडेय,लहरी सिंह,राजू सिंह,जितेंद्र मिश्रा,संजय राव,रामभरोसा,नरसिंह, नितिश कुमार यादव,शुभम दिक्षित, विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रकाश सिंह, संतोष सिंह,सतीश मणि त्रिपाठी, रत्नेश श्रीवास्तव,शिवाकांत ओझा, मनोज मिश्र,डिम्पल पांडेय,सचिन पाठक,मोनू राव,बिनोद गिरि,राकेश गिरि,दिग्विजय मणि त्रिपाठी आदि मौजूद रहेl
Topics: कसया