Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 18, 2021 | 11:13 AM
917
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर | अभी कुछ समय पहले राष्ट्रीय राज मार्ग 28 पर स्थित बहादुरपुर पुलिस चौकी के बैरियर से तस्करो की मोटरसाइकिल अनियन्त्रित होकर टकराई, जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो ब्यक्ति गिर पड़े, जिसमे एक भागने लगा । जिसको ग्रामीणों के सहयोग से पुलिसकर्मियों ने दौड़ा कर पकड़ लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के बातो पर बिश्वास करे तो उत्तरप्रदेश के तरफ से तीन युवक मोटरसाइकिल से बिहार के तरफ जा रहे थे, पुलिस चौकी बहादुरपुर के सामने लगें बैरियर में अनियन्त्रित होकर टकरा कर गिर गए। जिसमे एक भागने लगा,जिसको ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़े गए युवक अपने शरीर मे टेप से शराब को पैक किये हुये थे। जिससे कोई शक न करें। लेकिन दुर्घटना के बाद सच्चाई सामने आ गयी।
खबर की पुष्टि के लिये चौकी प्रभारी से सम्पर्क किया तो वह अवकाश पर थे। जब चौकी के दीवान श्री निवास सिंह के मोबाइल पर बात किया गया तो, स्पष्ट जानकारी नही दे पाए, फिर प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान के सीयूजी पर तीन बार लगतार घण्टी बजी लेकिन फोन नही उठा।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़