कुशीनगर । शनिवार को सांसद देवरिया डाक्टर रामपति राम त्रिपाठी एवं विधायक फाजिलनगर सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा,पूर्व विधायक फाजिलनगर गंगा सिंह कुशवाहा द्वारा नवनिर्मित थाना चौरा खास का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया ।
उदघाट्न पश्चात उपस्थित गणमान्य एवं पुलिसकर्मियों से रूबरू होते हुए पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने कहा कि इस नवनिर्मित थाने पर नवनियुक्त पुलिसकर्मी के लिए तीन काम सबसे महत्वपूर्ण है। जिसमें प्रथम यह है कि समाज को अपराध मुक्त बनाया जाय, दूसरा काम है कि यदि कोई अपराध घटित हो जाय तो उसका त्वरित अनावरण होना चाहिए, तीसरा काम है कि अपराध करने वाले को सजा दिलाना। उन्होंने कहा कि जनता को पुलिस से बड़ी अपेक्षाएं होती है जिसमें पुलिस को कर्तव्यनिष्ठा के साथ पालन करना बेहतर पुलिसिंग की पहचान है।
उन्होंने पुलिस कर्मियों को कर्तव्यों के पालन का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि आप लोग समाज के हर अंग के साथ मिलकर काम करे लोगों के बीच से पुलिस का डर को दूर करे उन्होंने स्वच्छता एवं पोषण वाटिका पर विचार व्यक्त किया। क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा के संचालन में नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह,क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा, प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा गिरजेश उपाध्याय सहित अन्य अधि0,कर्मचारीगण, थानाक्षेत्र में पड़ने वाले समस्त ग्रामसभा के ग्राम प्रधानों, जनप्रतिनिधियों सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग के साथ मिडिया कर्मी मौजूद रहे।
कुशीनगर। गुरुवार को जहां पूरा जिला मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दान-पुण्य और…
गोरखपुर मंडल में RPIC मठिया को मिला पहला स्थान मुख्यमंत्री ने विज्ञान प्रदर्शनी का…
ज्ञानेश्वर बरनवाल | न्यूज अड्डा हेतिमपुर । देवरिया जनपद के आदर्श नगर पंचायत हेतिमपुर…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम सभा मठिया में स्थित ऐतिहासिक काली माता…