News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: विश्व का नम्बर वन बेस्ट गोल कीपर बनना मेरा सपना- नीना शील

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Apr 7, 2022 | 6:57 PM
843 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: विश्व का नम्बर वन बेस्ट गोल कीपर बनना मेरा सपना- नीना शील
News Addaa WhatsApp Group Link
  • 50 वीं राष्ट्रीय महिला चैंपियन शिप 2022 की बेस्ट गोलकीपर बनीं नीना, सिल्वर मेडल देकर कोच गोपीचंद ने किया सम्मानित
  • एनई रेलवे में टीटीई के पद पर कार्ययरत नीना ने कहा माता – पिता की प्रेरणा से मिली सफलता

कुशीनगर। लड़की हु लड़ सकती हूं ” को चरितार्थ करती नीना शील ने अपनी लगन, मेहनत व संघर्ष के बूते ऊंचा मुकाम हासिल कर चरितार्थ कर दिया है कि नारियां किसी से कम नहीं। हाल ही में उन्हें कोच पुलेला गोपीचंद के हाथों हैंडबॉल की बेस्ट गोलकीपर का नेशनल अवार्ड मिला है। 50 वीं वीमेन नेशनल चैंपियनशिप 2022 तेलंगाना में आयोजित आयोजित हुआ। नीना को हैंडबॉल में गोलकीपर से प्रतिभाग लेकर सिल्वर मेडल अर्जित कर महिलाओ तथा अपने राज्य का नाम रोशन किया है । बेस्ट गोलकीपर का सिल्वर मेडल अवार्ड प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी व नीना के कोच ने अवार्ड दिया।

आज की हॉट खबर- सम्पूर्ण समाधान दिवस मे आए 23 मामले मौके पर मात्र...

नीना शील गोरखपुर रेलवे में टीटीई के पद पर नियुक्त है । इनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा कोलकाता यूनिवर्सिटी से हुआ था । वह 2018 में एशियन गेम में भाग ले चुकीं हैं तथा 2019 में साउथ एशिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंडिया बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड प्राप्त कर भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया है।सीनियर नेशनल महिला 47 वें तथा 49 वे गेम में गोल्ड मैडल , 50 वें नेशनल खेल में सिल्वर मेडल से भी नवांजी गयी है । नीना शील ने अपनी प्रेरणा स्रोत अपने पिता समर कुमार शील तथा अपनी माता बीना गांगुली शील को देती है । नीना शील ने बताया कि बचपन से मेरी रुचि पढ़ाई के साथ – साथ खेल – कूद में बहुत ज्यादा था। परंतु लोगो के ताने बाने भी बहुत ज्यादा रहते थे । परंतु मेरे माता पिता ने मुझे समाज की परवाह किये बिना हमेशा मेरा साथ दिए तथा आज मुझे इस मुकाम तक पहुँचाया है । विश्व का एक बेस्ट गोल कीपर बनना मेरा सपना है जिसके लिए मेरे कोच अतुनु मजूमदार की शुक्र गुज़ार हुं जो मेरे सपनों को पंख लगाए रहते है तथा मेरा हौसला अफजाई करते रहते है। युवाओं से उन्होंने कहा कि लक्ष्य हासिल करने के लिये कड़ी मेहनत व निरंतर अभ्यास की जरूरत है।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking