News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: राष्ट्रीय अल्पबचत अभिकर्ता संघ की बैठक सम्पन्न

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Oct 3, 2022 | 4:45 PM
435 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: राष्ट्रीय अल्पबचत अभिकर्ता संघ की बैठक सम्पन्न
News Addaa WhatsApp Group Link

सेवरही/कुशीनगर।स्थानीय नगर पंचायत सेवरही स्थित श्री मंगलम् विवाह वाटिका अवदान टोला के परिसर मे राष्ट्रीय अल्पबचत अभिकर्ता संघ की बैठक मुख्य अतिथि जिला संयोजक व प्रादेशिक कार्यकारिणी सदस्य नन्दलाल जायसवाल विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय के कुशल निर्देशन मे सम्पन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अभिकर्ता गनेश प्रसाद गुप्ता व सफल संचालन रामू यादव ने किया।

आज की हॉट खबर- एसपी कुशीनगर की मिडनाइट रेड: बैरियरों की सुरक्षा व्यवस्था का...

मुख्य अतिथि नन्दलाल जायसवाल ने सभी अभिकर्ताओ की डाकघर से जुडी समस्याओ को गम्भीरता पूर्वक सूना तथा उसके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियो को अवगत कराकर निस्तारण कराने की बात कही,साथ ही साथ संगठन के महत्व,आजीवन सदस्यता,संगठन की उपलब्धी, इन्वेस्ट,रि इन्वेस्ट,के साथ साथ सभी योजनाओ,भविष्य मे आने वाली समस्या व उसके समाधान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए संगठन व अभिकर्ता के प्रति समर्पण का भाव रखने की बात कही।

जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि चेकबुक के अभाव मे व्यवसाय प्रभावित हो रहा है और उपभोक्ता तथा अभिकर्ता दोनो परेशान है पोस्टमास्टर की जिम्मेदारी बनती है कि पासबुक प्रिन्ट, चेक बुक, ए टी एम,व अन्य स्टेशनरी उपलब्ध करावे,उपभोक्ता व अभिकर्ता के साथ मर्यादित भाषा के साथ बात करे,समय से जिम्मेदारी के साथ कार्य सम्पादित करे तथा उनके लिखने व बैठने की समुचित व्यवस्था किया जाय।

उक्त बैठक मे मुख्य रूप से पार्वती जायसवाल कसया,प्रियंवदा पाण्डेय फाजिलनगर,रीमा चौबे,मीना देवी,शोभा गुप्ता,रेनू देवी,हेमा देवी,किरन श्रीवास्तव,सुनैना गुप्ता, संध्या गुप्ता,किरन वर्मा,मीरा मिश्रा,मीना देवी,पूनम देवी,प्रेम शंकर सिंह सूर्यवंशी,सुधीश मिश्रा,गनेश प्रसाद गुप्ता, शशांक गुप्ता,विवेकानंद विश्वकर्मा,लक्ष्मण सिंह सूर्यवंशी,रवि गुप्ता,रमेश कुशवाहा,राजेश वर्मा,रामेश्वर कुशवाहा,मदन गुप्ता,जितेंद्र प्रसाद,अश्वनी कुमार श्रीवास्तव, कृष्णा गुप्ता,मक्खन जी आदि उपस्थित रहे।

Topics: सेवरही

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking