साखोपार/कुशीनगर। कसया तहसील क्षेत्र के सखवनिया में संचालित महात्मा गाँधी इंटरमीडिएट कॉलेज में संविधान शिल्पी डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कालेज के प्रधानाचार्य कैप्टन चंद्र भूषण सिंह ने डॉक्टर अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सर्व समाज के प्रति उनके सोच पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। डॉक्टर अंबेडकर के जन्म से संविधान निर्माता तक की यात्रा पर विद्यालय के प्रवक्ता रामनिवास प्रसाद ने विस्तार पूर्वक से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में महेश कुमार मिश्र, आनंद कुमार श्रीवास्तव, राघवेंद्र शरण सिंह, रामप्रीत प्रसाद,दुर्गेश पाल सिंह, सुधाकर यादव, मनोज कुमार, वृंदा कुशवाहा, बृजनंदन भारती, राहुल पटेल, पंकज श्रीवास्तव आदि शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।