News Addaa WhatsApp Group

कुशीनगर : अंतर प्रांतीय पशु तस्कर ने पुलिस पर चलाई गोली,जवाबी फायरिंग में घायल अवस्था में गिरफ्तार माल वाहक पिकप से छः प्रतिबंधित पशु बरामद

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Jul 18, 2025  |  8:28 PM

5 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर : अंतर प्रांतीय पशु तस्कर ने पुलिस पर चलाई गोली,जवाबी फायरिंग में घायल अवस्था में गिरफ्तार माल वाहक पिकप से छः प्रतिबंधित पशु बरामद

 

आज की हॉट खबर- न्यू ईयर की आहट, शराब माफिया की हलचल,कुशीनगर पुलिस ने...

कुशीनगर । जिले की कसया थाना क्षेत्र में एक अंतर प्रांतीय पशु तस्कर से पुलिस टीम की मुठभेड़ हुई हैं,पशु तस्कर ने पुलिस टीम पर गोली चलाई ,जवाबी फायरिंग में पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में पशु तस्कर की पैर में गोली लगी है,जिसे घायल अवस्था में दबोच लिया गया है,वही तस्करी कर ले जाए जा रहे प्रतिबंधित छः पशुओं को पुलिस टीम द्वारा मुक्त कराते हुए एक माल वाहक पिकप और अवैध तमंचा के साथ लकड़ी का गुटका बरामद हुआ हैं।

 

बताते चलें कि शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक कसया को थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत पशु तस्कर के होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें थाना कसया, थाना रामकोला, थाना खड्डा व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कसया क्षेत्रान्तर्गत पकड़ियहवा नहर के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक पिकप वाहन आते दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन पर सवार व्यक्ति द्वारा लक्ष्य साधकर पुलिस टीम पर जान मारने की नियत से फायर किया गया। जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जिनकी पहचान नूर आलम पुत्र वकील साकिन तारा नरहवा थाना गोपालपुर जनपद गोपालगंज बिहार के रुप में हुई। जिसको गिरफ्तार कर लिया गया मौके पर कब्जे से छः राशि गौवंश, एक माल वाहक पिकप, एक अवैध तमन्चा .315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक अदद लकडी का ठीहा, एक अदद बांका, एक एंड्रायड फोन, 310/- रुपया नगद आदि बरामद किया गया है। घायल अवस्था में गिरफ्तार अभियुक्त को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल भेजा गया है। बरामदगी गिरफ्तारी के आधार पर सुसंगत धाराओं अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। यहां बताना लाजमी होगा कि अभियुक्त ने पूछ-ताछ मे बताया कि विभिन्न जनपदों से गोवंशींय पशुओं को वाहनों पर क्रुरतापूर्वक लाद कर वध हेतु बिहार ले जाते है। गौकशी कर अवैध धन अर्जित करते है।

आपको जानकारी रहे की
हुए मुठभेड़ में प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा थाना कसया जनपद कुशीनगर मय टीम, प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर मय टीम, प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश उपाध्याय थाना खड्डा जनपद कुशीनगर मय टीम,प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह स्वाट टीम जनपद कुशीनगर मय टीम,उप निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी हाईवे थाना कसया ,उप निरीक्षक गौरव शुक्ला चौकी प्रभारी कुशीनगर,उप निरीक्षक गौरव श्रीवास्तव चौकी प्रभारी कस्बा कसया,उप निरीक्षक प्रविन्द्र राय थाना कसया जनपद कुशीनगर की रोल सराहनीय रही हैं।

संबंधित खबरें
कुशीनगर : लगभग 204656 बच्चों ने पी दो बूंद जिंदगी की -सीएमओ ने आधा दर्जन बूथों का किया निरीक्षण
कुशीनगर : लगभग 204656 बच्चों ने पी दो बूंद जिंदगी की -सीएमओ ने आधा दर्जन बूथों का किया निरीक्षण

पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…

क्रिकेट का महाकुंभ: दाहूगंज चकला फील्ड पर 15 से 22 दिसंबर तक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता
क्रिकेट का महाकुंभ: दाहूगंज चकला फील्ड पर 15 से 22 दिसंबर तक राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…

न्यू ईयर की आहट, शराब माफिया की हलचल,कुशीनगर पुलिस ने तोड़ी तस्करों की कमर
न्यू ईयर की आहट, शराब माफिया की हलचल,कुशीनगर पुलिस ने तोड़ी तस्करों की कमर

कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…

गोवध तस्करी पर पुलिस का करारा प्रहार, सेवरही पुलिस ने 20 लाख का ट्रक किया जब्त
गोवध तस्करी पर पुलिस का करारा प्रहार, सेवरही पुलिस ने 20 लाख का ट्रक किया जब्त

कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking