Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Aug 26, 2022 | 9:22 PM
675
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नंदन छपरा गांव के समीप मुख्य पश्चिमी गंडक नहर की पटरी के पास सड़क किनारे शुक्रवार को क्षतिग्रस्त बाइक लावारिश हालत में पड़ी हुई मिली है। लावारिस हालत में मिले मोटरसाइकिल व पास पड़े चप्पल को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस बाइक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
मुख्य पश्चिमी गंडक नहर के निर्माणाधीन पटरी पर नंदन छपरा पुल के समीप रखी गई गिट्टी के पास लावारिश हालत में बाईक पड़ी मिली।बाईक की हेडलाईट टूटा हुआ था। लावारिश बाईक मिलने की खबर आम होते ही लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की मानें तो वहां पर चप्पल और खुन सा दिखने वाला लाल धब्बा होने की बात बताई जा रही हैं। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस बाइक को थाने ले गई।
इस सम्बन्ध में नेबुआ नौरंगिया एसएचओ दिनेश तिवारी का कहना हैं कि बाईक को थाने लाया गया है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।