Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 24, 2022 | 11:56 AM
1790
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
साखोपार/कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के बैरिया गांव के समीप बाइक सवार होमगार्ड की नीलगाय से टकराने से मौके पर ही मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह कसया थाना क्षेत्र के ग्राम भैसही निवासी होमगार्ड ओमप्रकाश यादव पुत्र स्व जगनी यादव उम्र 50 वर्ष कसया से अपनी ड्यूटी कर अपनी बाइक से घर जा रहे थे कि जैसे ही पड़रौना कसया मुख्य मार्ग पर बैरिया गांव के समीप पहुंचे कि पश्चिम दिशा की ओर से आ रही नीलगायों के झुंड में पड़ गए और सड़क पर गिर कर बुरी तरह से घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने जुटे लोगों की मदद से सीएचसी कसया भेजवाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस साखोपार