कुशीनगर। जनता का ऐसा ही प्यार दुलार बना रहा और पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया तो मै भरोसा दिलाता हुं कि इस विधान सभा को बनवास से मुक्ति मिलेगी और कमल जरूर खिलेगा। उक्त बातें जन विश्वास यात्रा रैली का बभनौली कोठी में स्वागत कर लौटे युवा प्रत्यासी उम्मीदवार संजय गुप्ता ने अपने नीजी आवास रामपुर बंगरा के टोला कोड़रा में पत्रकारों से मुलाकात के दौरान कही।
उन्होंने कहा समर्थन में सैकड़ों गाड़ियों से पहुंची भीड़ अनुमान से भी अधिक थी जिस तरह से लोगों ने मुझे सराखो पर बिठाया है और विश्वास जताया है। मैं जनता का ऋणी हूं। पार्टी ने मुझे टिकट दिया तो क्षेत्र का विकास कर ऋण उतारने का प्रयास करूंगा। एक सवाल के जबाव में उन्होंने बताया पार्टी की एकता और अखंडता मेरी प्राथमिकता है। मैं अपनी तुलना किसी से नहीं कर सकता बस मैं यह जानता हूं मुझे क्या करना है।यह पिछड़ा क्षेत्र हमेशा से ही राजनीति का शिकार होता रहा है यहां जरूरत है काम करने की सड़क, व्यवसाय, शिक्षा,पानी बिजली और उद्योग जैसे मूलभूत सुविधाओं को धरातल पर लाने की और यह तभी संभव है जब प्रदेश में चल रहे डबल इंजन के सरकार के साथ अपना भी डब्बा पटरी पर समायोजित कर लिया जाय। उन्होंने बताया किस तरह पहुंची भीड़ ने जन विश्वास यात्रा रैली के दौरान रोकने के वावजूद भी एकाएक कंधों पर उठाकर यात्र रथ पर चढ़ा दिया था। यह मेरे समर्थकों का प्यार दुलार है। जनता का यही जोश जुनून मुझे बहुमत से विजयी बनायेगी।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…