Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 17, 2021 | 5:26 PM
594
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । 20 अगस्त को कुशीनगर एयरपोर्ट का शुभारंभ तथा मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम में कसया बरवा फार्म पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर लोगों को आमंत्रित करने के लिए कार्यकर्ता गांव गांव भ्रमण करना तेज कर दिया हैं इसके अंतर्गत शनिवार को खड्डा विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने मां नारायणी सामाजिक कुंभ के संयोजक वा भाजपा नेता मनोज कुमार पांडे के नेतृत्व में बगहीधाम मंडल के कार्यकर्ताओं ने नेबुआ नौरंगिया, कोटवा, रायपुर खास, मंडार बिंदवालिया, कुर्मी पट्टी, चखनी भूमिहारी पट्टी, पकड़ियार,रामपुर भाठ, पिपरा बुजुर्ग, सिंगहा , खैरटिया, सहित विभिन्न स्थानों मोटर साइकिल जुलूस निकाला तथा भ्रमण कर लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता मनोज कुमार पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रस्तावित रैली कार्यक्रम को लेकर समाज के सभी वर्गों में का में भारी उत्साह है और यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हरिगोबिन्द रौनियार, सुनील दुबे अटल, बद्रिनाथ तिवारी, महामंत्री सर्वजीत गुप्ता,फतेह बहादुर दुबे,प्रभाकर पांडेय, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष विवेक मिश्रा, विकास सिंह, ग्राम प्रधान कमलेश पटेल,राकेश यादव,अमित मौर्या, प्रदीप मिश्र, दुर्गा सिंह, अजय मिश्रा, मृत्युंजय तिवारी, राजेश गुप्ता,उमेश तिवारी, रामअवध प्रसाद,देवेन्द्र मल्ल,भुवाल गोंड, अर्जुन साहनी,आदि लोग उपस्थित थे।
Topics: नेबुआ नोरंगिया