खड्डा/कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के एक सिविलियन विद्यालय के वीडियो वायरल होने, प्रधानाध्यापक के विरुद्ध छात्राओं, अभिवावकों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच में पुष्टि होने पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया।
खड्डा क्षेत्र के एक जूनियर हाईस्कूल विद्यालय के प्रधानाध्यापक का इंटरनेट मीडिया पर 1 मिनट 56 सेकेण्ड का वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें अभिवावक व बच्चियों ने प्रधानाध्यापक पर अश्लील बात करने सहित अन्य आरोप लगा रहे थे। लोकप्रिय “न्यूज़ अड्डा” ने सबसे पहले इस खबर को प्रमुखता से पब्लिश किया था। गांव के लोगों ने भी 26 अगस्त को इसकी शिकायत एसडीएम खड्डा से भी की थी जिस पर एसडीएम भावना सिंह ने त्वरित संज्ञान लेकर खण्ड शिक्षा अधिकारी हिमांशु सिंह को जांच के लिए निर्देशित किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी बीते 26 अगस्त को उक्त विद्यालय पहुंचकर सभी विन्दुओं पर जांच रिपोर्ट तैयार कर रिपोर्ट एसडीएम व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया। आरोपों की पुष्टि होने पर बीएसए ने आरोपी प्रधानाध्यापक को निलम्बित कर दिया है।
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…