Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 18, 2021 | 1:19 PM
576
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वादा किया था कि शहर से लेकर गांव तक सुविधाओं से लैस होगा जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन उनका यह वादा जुमला साबित होता हुआ नजर आ रहा है। 5 साल के कार्यकाल खत्म होने में महज कुछ ही महीने और बचे हुए हैं। और आज भी लोग सुविधाओं से वंचित हैं ना तो क्षेत्र में कभी जनप्रतिनिधि गए और ना ही सरकार की तरफ से कोई मदद मिला।
आपको बताते चलें कि कुशीनगर जनपद के फाजिलनगर विधानसभा के ग्राम सभा ठड़ीभार और विजयपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बदहाल स्थिति में बना हुआ है जहां लोग आज भी कमर भर पानी पार करके अपने घर तक जाने को विवश है। जनप्रतिनिधियों से बार-बार ग्रामीणों ने सड़क और पुल निर्माण को लेकर अवगत कराया लेकिन जनप्रतिनिधियों ने सुध लेना उचित नहीं समझा। और ना ही जनप्रतिनिधि कभी जायजा लेने उस गांव में गए जहां पर लोगों मुसीबत की मार झेल रहे हैं। अपनी दर्द ग्रामीण किससे कहे और कौन सुनेगा उनकी बातें। जिसको लेकर कांग्रेसी नेता विनोद यादव के नेतृत्व में ग्रामीण और कार्यकर्ताओं के सहयोग से ने पुल और सड़क निर्माण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। विनोद यादव ने कहा कि 10 साल से फाजिलनगर के विधायक रहे गंगा सिंह कुशवाहा ने कभी भी पिछड़े इलाके की ओर ध्यान नहीं दिया। जिससे 2 ग्राम सभाओं को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण नहीं हो सका जिसके चलते आज हजारों परिवार के लोग कमर भर पानी पार करके अपने घर जाने को मजबूर हैं। अगर जल्द से जल्द पुल और सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस किसान नेता धर्मेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह विकास गुप्ता, राज किशोर गौड़, साधु रुदल खरवार, अच्छेलाल प्रसाद,वीरेंद्र पासवान, नवनीत सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।
सोनू गुप्ता/न्यूज़ अड्डा
Topics: पटहेरवा