Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 15, 2021 | 11:07 AM
1532
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। बुद्ध इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. रितेश कुमार चौधरी का ह्रदय गति रुकने से 52वर्ष की आयु मे आकस्मिक निधन आज तड़के सुबह लगभग 5:30बजे हो गया l श्री चौधरी के आकस्मिक निधन पर विद्यालय के शिक्षक शोकाकुल मे है l
मिली जानकारी के अनुसार बुद्ध इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. रितेश कुमार चौधरी पुत्र प्रोफेसर कमल निवासी नरकटिया कुशीनगर का आज शुक्रवार को तड़के सुबह अचानक ह्रदय गति रुकजाने उनका देहांत हो गया l ज्ञात हो कि डॉ. रितेश चौधरी बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर मे प्रधानाचार्य के पद पर वर्ष 2010अप्रैल माह मे नियुक्त हुए थे, इसके पहले वह महाराज गंज जनपद के बसंतपुर मे एक कॉलेज मे सेवा दें रहे थे l श्री चौधरी के आकस्मिक निधन की खबर से पुरे जनपद के शिक्षक शोकाकुल हो गये तो वही विद्यालय के शिक्षक भी गहरी शोक मे है l ज्ञात हो की प्रधानाचार्य श्री चौधरी छात्रों और शिक्षकों के बीच काफ़ी लोक प्रिय थेl उनके आकस्मिक निधन पर विद्यालय के वर्त्तमान व पूर्व शिक्षकों सतीश मणि त्रिपाठी, इम्तेयाज खान, बलिन्दर, वेद प्रकाश मिश्रा, शैलेन्द्र, शम्भूनाथ श्रीवास्तव, राजेश राय, आई. ऐ. खान आदि सभी ने गहरा शोक व्यक्त किया है l
Topics: खड्डा