Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Dec 1, 2022 | 7:14 AM
2368
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिले में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस को हर बार की तरह कामयाबी मिली. मामला कुशीनगर के पटहेरवा थाना इलाके का है जहां एक अन्तर्राज्यीय गिरोह, इलाके में एटीएम चोरी करने के मंसूबे से पहुंचा था. पुलिस को इसकी सूचना मिली तो थाना पुलिस तुरंत हरकत में आई और आखिरकार बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश डाली गई.
दबिश के दौरान बदमाशों की तरफ से पुलिस टीम पर गोली चला दी, जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और गोलियां चलाई गई. जिसमें चार शख्स एजाजुल हक उर्फ जुल्ली उर्फ जुनैद पुत्र जफरुद्दीन हा०मु० कधाई थाना राजनगर जनपद मधुबनी बिहार स्थाई पता सुराली थाना पूनहना जनपद नूह मेवात हरियाणा 25000/- हजार रुपये का इनामियां, इकराम कुरैशी पुत्र हामिद कुरैशी मोहल्ला तकिया वाली मस्जिद थाना बिछोर जनपद नूह मेवात हरियाणा 50000/- हजार रुपये का इनामियां, खालीद अली पुत्र जलालूद्दीन सा० आली थाना बहीन जनपद पलवल हरियाणा 25000/- हजार रुपये का इनामियां, इकबाल कुरैशी पुत्र इस्लाम निवासी कोसी थाना कोसीकला जनपद मथुरा के पैर पर गोली लगी और उसके साथ-साथ पुलिस ने उनके साथी दो अन्य साथियो को भी धर दबोचा. पुलिस को इनके पास से एक स्कार्पियो गाडी, 2.4 तमंचे 315 बोर, 16 जिन्दा कारतूस व 4 खोखा कारतूस 315 बोर, एक पिस्टल .32 बोर, 01 खोखा कारतूस व 3 जिन्दा कारतूस, आक्सीजन सीलिन्डर, एक LPG ज्वाइंड पाइप मिला है,
पूछताछ पर मालूम चला की यह ATM की रेकी करने आए थे और यह एटीएम लूटने वाला गिरोह पहले भी इसी तरीके की वारदातों को अंजाम दे चुका है. इससे पहले भी जिले में एक ATM लूट की वारदात को दिया गया था. जिसके बारे में गहन पूछताछ जारी है.
आपको बता दे घटना की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों/कर्म(गणों को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये है.
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरी0 गिरीजेश उपाध्याय थाना पटहेरवा, प्रभारी निरी0 निरज कुमार राय थाना तमकुहीराज, प्रभारी निरी0 अमित कुमार शर्मा थाना खड्डा, प्रभारी निरी0 राजप्रकाश सिंह थाना को0 पडरौना, प्रभारी निरी0 मनोज कुमार पन्त साईबर सेल जनपद कुशीनगर, प्रभारी उ0नि0 शरद भारती सर्विलांस सेल जनपद कुशीनगर, भारी उ0नि0 स्वाट मय टीम, प्रभारी उ0नि0 स्वाट मय टीम जनपद कुशीनगर मय टीम व0उ0नि0 आलोक यादव थाना रामकोला शामिल थे.
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पटहेरवा