Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 14, 2022 | 9:23 PM
2500
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के एक गांव में आपत्तिजनक विडियो वायरल किये जाने से क्षुब्ध युवती ने लोकलज्जा के डर से घर ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव मे शुक्रवार को एक युवती की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर गले में रस्सी डालकर लटकी हुई मिली। पिता ने आरोप लगाया है कि चार दिन पहले लड़की क्षेत्र में लगे मेला देखने गई थी। वहीं पर गांव का एक और बगल गांव के समुदायविशेष के दो लड़को ने अभद्रता करते हुए उसका आपत्तिजनक विडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। गांव के लड़कों के मोबाईल में विडियो आने के बाद मामले की जानकारी हुई तो पुछने पर लड़की ने शर्म के चलते कोई जबाव नहीं दिया। घटना के दिन से लड़की गुमसुम रह रही थी।लोक लज्जा के चलते वह घटना को नहीं बताई। सुबह जब सभी लोग घर से बाहर थे तो उसने गले में फंदा डालकर कर आत्महत्या कर लिया है।युवती के पिता की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस सम्बन्ध में एसएचओ अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पिता के तहरीर पर तीन आरोपी पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है एक आरोपी कब्जे में है बाकी की तलाश चल रही हैं।