Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 12, 2021 | 4:09 PM
753
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। खिरकिया बाजार में संचालित बीएन हॉस्पिटल पर मंगलवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे लगभग 500 लोगों की स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाइया वितरित की गई। शिविर में कोविड गाइड लाइन का पालन किया गया।
खिरकिया बाजार में बीएन हॉस्पिटल पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मरीजों का रजिस्ट्रेशन के बाद अलग, अलग चिकित्सको की टीम ने उनकी स्वास्थ्य की जांच किये और निशुल्क दवाइया भी वितरित किए। शिविर में हड्डी, बुखार, श्वास रोगी, गर्भवती महिलाओं, समेत कई तरहों की बीमारी का जांच और दवाएं दी गई। शिविर में कोविड गाइड लाइन का पालन किया गया। चिकित्सको की टीम में महिला चिकित्सक डॉक्टर श्वेता दुबे, डॉक्टर निक्की पांडेय, डॉक्टर पीके प्रजापति, डॉक्टर अभिनंद यादव शमिल रहे।
इस दौरान आकाश पांडेय, प्रशांत दुबे, नीतेश पटेल, धर्मवीर, प्रीति सहित चिकित्सको की टीम मौजूद रही।
Topics: नेबुआ नोरंगिया