कुशीनगर । जिले की रामकोला पुलिस ने चार ऐसे अभियुक्तों को दबोचा है,जो हिन्दू नाबालिग लड़कियों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करा कर लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए हैं। पकड़े गए चारों अभियुक्त संगठित सक्रिय गिरोह के सदस्य है।
क्या है पूरा मामला :
दिनांक 19.07.2025 को थाना रामकोला पर पीड़िता के पिता प्रेम पुत्र छठ्ठू मद्वेशिया साकिन टेकुआटार टोला खैरटवा द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 11.07.2025 को उनकी नाबालिग पुत्री उम्र लगभग 15 वर्ष को गाँव के ही अरमान पुत्र अमरूदीन अपने साथी हमदम पुत्र जैनुदीन सा0 रामबर की मदद से शादी का झाँसा देकर बहला फुसला कर भगा ले गया है। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल थाना रामकोला पर मु0अ0सं0 315/25 का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पूर्व में भी थाना रामकोला पर मु0अ0सं0 250/2025 का अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसमें वादी रामचरित प्रसाद द्वारा इनकी दो नाबालिक लड़की व उसकी एक नाबालिक सहेली तीनों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया था जिसमें तीनों नाबालिक लड़कियों को मुम्बई (महराष्ट्र) से बरामद कर लिया गया था। इन्ही तीनों नाबालिक लड़कियों में से पुनः दिनांक 11.07.2025 को वादी प्रेम मद्धेशिया की नबालिक पुत्री को अभियुक्त अरमान अली पुत्र अरबुद्दीन अली निवासी टेकुआटार पकडी पुरवा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, हमदम अंसारी पुत्र जैनुद्दीन अंसारी सा0 रामबर बुजुर्ग थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कराया था।
घटना की गंभीरता को समझते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा पीड़िता की सकुशल बरामदगी व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों को गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। जिसके विवेचना में यह तथ्य प्रकाश में आया कि टेकुआ टार थाना रामकोला क्षेत्र के एक संगठित गिरोह के मुस्लिम व्यक्तियों द्वारा हिन्दू समुदाय की नाबालिक लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फसाकर तथा धर्म परिवर्तन कराकर इनके नकली डाक्यूमेन्ट (आधार कार्ड व अन्य) तैयार करके घर से भगा ले जाकर दुष्कर्म एवं अनैतिक कृत्य कराते थे। जिसके क्रम में आज दिनांक 23.07.2025 को थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा घटना का अनावरण करते हुए पीडिता की सकुशल बरामदगी की गयी एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तगण अरमान अली पुत्र अरबुद्दीन अली निवासी टेकुआटार पकडी पुरवा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर उम्र 23 वर्ष, अरबाज पुत्र समीउल्लाह सा0 टेकुआटार पकडी टोला थाना रामकोला जनपद कुशीनगर उम्र करीब 20 वर्ष, इकरामुल हक पुत्र मैनुद्दीन पता बेलवा रामजश थाना कसया जनपद कुशीनगर उम्र करीब 28 वर्ष व एक महिला अभियुक्ता जैरुननिशा पत्नी जैनुद्दीन अंसारी पता रामबर बुजुर्ग थाना रामकोला जनपद कुशीनगर उम्र करीब 42 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों से पूछ-ताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया है कि इनका लव जिहाद से सम्बन्धित सक्रिय संगठित गिरोह जो हिन्दू समुदाय की नाबालिग लडकियों को बहला फुसलाकर एवं प्रलोभन देकर अपने प्रेम जाल में फसाकर धर्म परिवर्तित कराकर उनका यौन शोषण करते हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से तीन आधार कार्ड नाबालिग पीड़िता से सम्बन्धित (धर्म बदले हुए) ,अपराध में प्रयुक्त सात फर्जी सिम ,अपराध में प्रयुक्त एक अदद चार पहिया आर्टिगा वाहन संख्या UP57BS7295 ,अपराध में प्रयुक्त तीन मोबाइल एन्ड्रॉयड की बरामदगी हुई हैं।
इस सराहनीय कार्य करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजप्रकाश सिंह थाना रामकोला,वरिष्ठ उप निरीक्षक सुभाषचन्द श्रीवत्स ,उप निरीक्षक उपेन्द्र यादव ,उप निरीक्षक सदानन्द गौड ,महिला उप निरीक्षक करिश्मा यादव ,आरक्षी सोनू यादव ,आरक्षी रविप्रकाश सिंह ,आरक्षी रवि यादव ,आरक्षी रविन्द्र चौहान , महिला आरक्षी मोनिका सिंह भदौरिया थाना रामकोला जनपद कुशीनगर का नाम प्रमुख है।
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…
कुशीनगर। जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराध व…