साखोपार/कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चल रहे “समाजवादी झंडा लगाओ अभियान” के अंतिम दिन जिले के विधानसभा फाजिलनगर के सपा टिकट के प्रबल दावेदार सर्वसमाज के जनप्रिय सपा नेता कलामुद्दीन ने अपने समाजवादी क्रांतिकारी साथियों सपा जिला सचिव व प्रभारी विधानसभा फाजिलनगर चौधरी शमसुल होदा, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य केशव यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि लखीचंद यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय यादव, वरिष्ठ सपा नेता वकील अंसारी, नबीरसूल अंसारी प्रधान, ब्रह्मा प्रसाद यादव प्रधान, रामप्रसाद यादव प्रधान, रामाशीष प्रसाद, अमरजीत यादव प्रधान, मोबीन खान, राजकिशोर जयसवाल, लड्डन खान, युवा नेता आफताब आलम, इंजीनियर परवेज आलम, खालिद रज़ा अंसारी आदि के साथ विधानसभा फाजिलनगर के दक्षिणी क्षेत्र के अनेकों गांवों का तूफानी दौरा कर समाजवादी झंडा लगाने व पार्टी की नीतियों को लोगों को बताकर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट देने व अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील किया।
सपा नेता कलामुद्दीन के क्षेत्रीय दौरे ने लोगों में उत्साह भर दिया है।धर्म-जाति के बंधन टूटता नजर आ रहा है, हर वर्ग के लोगों का समाजवादी पार्टी के साथ भारी जुड़ाव दिख रहा है। विधानसभा फाजिलनगर की जनता द्वारा मिल रहे भारी समर्थन से उत्साहित सपा नेता कलामुद्दीन ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा की साम्प्रदायिक राजनीति से संविधान, लोकतंत्र को खतरा पैदा हो गया है। संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए हिन्दू-मुस्लिम में एकता जरूरी है।जनता साम्प्रदायिक, नफरत व बंटवारे की राजनीति से ऊब चुकी है।

समाजवादी पार्टी पूर्वांचल से हिन्दू-मुस्लिम एकता का अभियान चलाकर नफरत व बंटवारे की साम्प्रदायिक राजनीति को खत्म करने का काम करेगी। उत्तर प्रदेश की जनता को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पूरा भरोसा है।समाजवादी विजय यात्रा को मिल रहे भारी जनसमर्थन से यह साबित हो गया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा गठबंधन भारी बहुमत के साथ अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है।अपने टिकट को लेकर पूर्णरूप से आश्वस्त दिख रहे सपा नेता कलामुद्दीन ने आगे कहा कि मुझे विधानसभा फाजिलनगर की जनता पर पूरा भरोसा है कि वह हिन्दू-मुस्लिम एकता का मशाल जलाकर साम्प्रदायिक राजनीति करने वालों को सफाया करने का काम कर पूरे देश में मिशाल कायम करने का काम करेगी। फाजिलनगर विधानसभा में मैंने 50 हजार घरों पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगाने का अपना लक्ष्य बनाया है।एक झंडा तीन वोट का लक्ष्य बनाकर समाजवादी अभियान चलेगा।
कसया (कुशीनगर)। समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं की एक प्रेरक मिसाल उस समय देखने को…
हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…