कसया/कुशीनगर। तहसील के फाजिलनगर स्थानीय कस्बे में स्थित सपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष डॉक्टर मनोज यादव के निर्देश पर पार्टी की एक अहम बैठक विधान सभा अध्यक्ष हरिलाल यादव के नेतृत्व हुई जिसका संचालन ब्लाक अध्यक्ष उस्मान गनी नूरी ने कीl
इस दौरान श्री यादव ने कहा कि यदि 2022 में सपा को भारी बहुमत से जितना है तो प्रत्येक बूथ अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं को अपना बूथ जिताना पड़ेगा अभी से सारे कार्यकर्ता तन मन से माननीय अखिलेश यादव के कार्यों को जन जन तक पहुंचाए वर्तमान सरकार के रोजगार,महंगाई और विकाश के मुद्दे पर फेल हो चुके कार्यो को भी बतलाने का कार्य करे।
बैठक में विजय यादव,रामनान्द गुप्ता,सुनील गुप्ता, परवान जी,रविन्द्र गुप्ता ,भगवान सिंह ,जुनैद आलम, अयूब ,उमेश यादव,आफताब,अभिषेक यादव, लड्डू यादव,फकरे आलम,श्रवण कुमार,अलाउद्दीन आलम,मनोज चौहान,राकेश यादव ,वकील अंसारी उपस्थित रहे।
कसया (कुशीनगर)। समाजसेवा और मानवीय संवेदनाओं की एक प्रेरक मिसाल उस समय देखने को…
हाटा कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सिदार्थ वर्मा…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र के ग्राम सभा घुरहुपुर में स्वo सुरेश दास स्मारक दो…
कुशीनगर। मंगलवार/बुधवार की बीती रात्रि अवैध खनन व खनिज परिवहन के खिलाफ जिला खनन…