Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 26, 2025 | 11:06 AM
821
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जनपद के कोतवाली हाटा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-28 पर जोलनिया कट के पास 25 अगस्त को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में जहां बस चालक की मौत हो गई, वहीं बस में सवार 11 यात्री गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
❗ कैसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, बस (संख्या BR06PB0751) दिल्ली से मोतिहारी जा रही थी। रास्ते में जोलनिया कट के पास एक ढाबे पर बस रुकी। कुछ देर बाद बस जैसे ही रॉग साइड से हाइवे पर चढ़ी, सामने से तेज़ रफ्तार में आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया :
हादसे के चश्मदीद ग्रामवासी रमेश यादव ने बताया – “बस अचानक रॉग साइड से हाईवे पर आ गई थी, ट्रक चालक के पास रोकने का समय ही नहीं बचा। टक्कर के बाद पूरा इलाका चीख-पुकार से गूंज उठा।”
वहीं, एक अन्य ग्रामीण ने कहा कि अगर बस चालक थोड़ी सावधानी बरतता तो इतना बड़ा हादसा टल सकता था।
पुलिस और राहत कार्य :
सूचना मिलते ही हाटा कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और राहत कार्य शुरू किया। घायल यात्रियों को एंबुलेंस से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल बस चालक सुबेश मोहन पुत्र स्व. कपिलदेव निवासी सिवान, बिहार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही सभी घायलों के परिजनों को सूचना दी गई है।
पुलिस बोली :
कोतवाली हाटा पुलिस ने बताया – “हादसा रॉग साइड से बस के हाइवे पर चढ़ने के कारण हुआ। घायलों का इलाज जारी है, मृतक चालक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।”
स्थानीय स्तर पर चर्चा :
हादसे के बाद ग्रामीणों और यात्रियों में दहशत का माहौल है। लोग सड़क पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और रॉग साइड से चढ़ने की प्रवृत्ति को ऐसी घटनाओं की बड़ी वजह बता रहे हैं।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस हाटा