News Addaa WhatsApp Group

कुशीनगर में ऑपरेशन ‘स्टॉप काउ स्मगलिंग’ शुरू, 20 थाना क्षेत्रों में लोहे की दीवार बना सुरक्षा घेरा

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Oct 31, 2025  |  4:08 PM

36 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर में ऑपरेशन ‘स्टॉप काउ स्मगलिंग’ शुरू, 20 थाना क्षेत्रों में लोहे की दीवार बना सुरक्षा घेरा

कुशीनगर। गो-वंश तस्करी पर लगाम कसने के लिए कुशीनगर पुलिस अभूतपूर्व सख्ती के साथ मैदान में उतर आई है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश पर पूरे जिले में ऑपरेशन ‘स्टॉप काउ स्मगलिंग’ लॉन्च कर दिया गया है।

एसपी ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा है कि जिले को गो-तस्करों के लिए ‘नो-गो जोन’ बनाया जाएगा। इसी क्रम में बिहार सीमा सहित जिले के बाहर जाने वाले सभी रूट्स पर चौकन्नी नाकाबंदी, स्थायी-अस्थायी बैरियर और 24×7 हाई-अलर्ट चेकिंग सिस्टम लागू कर दिया गया है।

जानकारी रहे कि रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ‘जीरो टॉलरेंस चेकिंग’ चलाई जा रही हैं। हर थाना क्षेत्र में विशेष टीमें रातभर सड़क पर उतर कर संदिग्ध वाहनों को रोककर गहन जांच कर रही हैं। खासकर पशु वाहक वाहनों, पिकअप, ट्रक, कंटेनर और मिनी लोडर्स की कागज़ात, रूट और मूवमेंट की बारीकी से जांच की जा रही है। साथ ही खुफिया तंत्र की सक्रिय नेटवर्क पर सीधी निगरानी करते हुए तस्करी से जुड़े संभावित रूट, गिरोह और नेटवर्क पर पुलिस की खुफिया यूनिट पहले से ही काम पर जुट गई है।
सीमा से लगे संवेदनशील स्थानों पर 30 से अधिक मोबाइल चेकिंग टीमें तैनात हैं, जो अचानक रूट बदलने वाले वाहनों पर कड़ी नजर रख रही हैं।

एसपी केशव कुमार ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी—

> “गो-तस्करी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 20 थाना क्षेत्रों में स्थापित बैरियरों की निगरानी वरिष्ठ अधिकारी स्वयं कर रहे हैं। कहीं भी शिथिलता या मिलीभगत पाई गई, तो सीधे कार्रवाई होगी—बिना किसी नोटिस के।”

 

उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि चेकिंग के दौरान पुलिस बॉडी वॉर्न कैमरा, मोबाइल लोकेशन और डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम का उपयोग करे, ताकि तस्करी के हर प्रयास का डॉकेट तैयार हो सके।

इस हाई-वोल्टेज अभियान से तस्कर गैंगों में खलबली मच गई है। जिले की सीमाओं पर पुलिस ने जिस तरह का सुरक्षा घेरा खड़ा किया है, उसे आम लोग “लोहे की दीवार” के रूप में देख रहे हैं।

संबंधित खबरें
ठंड की वजह से प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय के छात्रों का रहेगा दो दिन अवकाश
ठंड की वजह से प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय के छात्रों का रहेगा दो दिन अवकाश

खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…

ब्रह्मस्थान की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीण आक्रोशित , कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी
ब्रह्मस्थान की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीण आक्रोशित , कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…

मोतीलाल गुप्ता ने चकबंदी अधिकारी पर पोर्टल पर ग़लत रिपोर्ट दर्ज करने का लगाया आरोप
मोतीलाल गुप्ता ने चकबंदी अधिकारी पर पोर्टल पर ग़लत रिपोर्ट दर्ज करने का लगाया आरोप

मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग  खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…

चरम पर ठंड, गलन प्रचंड: गावों के सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जल रहे अलाव
चरम पर ठंड, गलन प्रचंड: गावों के सार्वजनिक स्थानों पर नहीं जल रहे अलाव

ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी  खड्डा,…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking