Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 20, 2021 | 10:32 PM
587
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। आज बुधवार को बरवा फॉर्म में आयोजित विशाल जनसभा कार्यक्रम में पीएम मोदी को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग अपने वाहनों से पहुंचे तो वही आसपास के लोग पैदल ही सड़के पकड़कर कार्यक्रम स्थल पहुंचने लगे। लगातार दो दिन बारिश होने से कार्यक्रम स्थल के बाहर बने रास्ते पर पानी लग जाने से पूरा रास्ता कीचड़ से सन चुका था,साथ ही अगल-बगल खाली जगह भी जो पार्किंग के लिए बनाया गया था वह भी पानी लग जाने से कीचड़ में सन चुका था।लोग पीएम मोदी को सुनने के लिए आतुर थे कुछ लोग बनाए रास्ते से चल रहे थे तो काफी लोग खाली पड़े स्थानों से कार्यक्रम स्थल की तरफ बढ़ रहे थे।सभा स्थल तक पहुंचने में कीचड़ रोड़ा बन रहा था लोग यह देख अपने चप्पलों को अपने हाथों में थाम लिया और पीएम मोदी के कार्यक्रम में पहुंच गए और उनको सुनने से चुके नहीं। हाथों में चप्पल लेना मंजूर किया लेकिन उनको सुनने से चूकना पसंद नहीं किया यह एक तरह से पीएम मोदी की लोकप्रियता ही लोगों को सभा स्थल तक खींचे लेकर चली जा रही थी।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया