Reported By: Chandra Prakash Tripathi
Published on: Mar 1, 2022 | 6:05 PM
527
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
सुकरौली/कुशीनगर। सुकरौली के जोल्हानिया के नज़दीक हमराही ढाबा पर एक व्यक्ति विक्षिप्त अवस्था मे मिला।ढाबा संचालक द्वारा दी गई, पीआरबी टीम की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची टीम युवक को लेकर कोतवाली हाटा ले गई। पूछताछ तथा युवक के पास से मिले आधार कार्ड पर से प्राप्त अवलोकन से युवकका नाम रमेश मदन सिंह बिष्ट पुत्र मदन सिंह, पता नासिक महाराष्ट्र ज्ञात हुआ।
युवक को इलाज़ के लिए सीएचसी हाटा ले जाया गया जहाँ उसकी हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक व्यक्ति के परिजनों को सूचना दे दी गई हैं।
Topics: सुकरौली