Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 7, 2022 | 8:23 PM
930
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
पडरौना/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के सिरसिया कला गांव स्थित रामकोला चीनी मिल का गन्ना तौल केंद्र पर रविवार को काटा बाबू द्वारा गन्ना तौल मे घटतौली करते किसानों ने पकड लिया और जमकर हंगामा किया,किसानों ने प्रर्दशन करते हुए नौरंगिया कप्तानगंज सडक को जाम कर दिया,सूचना के बाद पहुचे थानाध्यक्ष के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ था।पूरी रात किसान क्रय केंद्र पर जमे रहे।दूसरे दिन जिला गन्ना अधिकारी समेत चीनी मिल के अधिकारी भी मौके पर पहुंच मामले का निस्तारण कराया।
नेबुआ नौरंगिया थाना के सिरसिया कला गांव मे स्थित रामकोला पंजाब चीनी मील का गन्ना क्रय केंद्र है,सिरसिया गांव के सुनील यादव अपना गन्ना लक्ष्मीपुर धर्मकाटा से तौल कराकर जब उक्त तौल केंद्र पर गए जहां काटा क्लर्क आलोक प्रताप द्वारा तौल किया गया जहां तीन कुंतल गन्ना कम हुआ जिसकी जानकारी होते ही दर्जनो किसानो ने हंगामा करते हुए काटा बाबू को बैठा लिया,किसानो को चकमा दे कलर्क फरार हो गया।गुस्साए किसानो ने प्रर्दशन करते हुए जिलाधिकारी एसराजलिंगम को सूचना दे नौरंगिया कप्तानगंज सडक को जाम कर दिया।क्षेत्र के जयप्रकाश कुशवाहा,पप्पू यादव,अकबर रहीम,बालेश्वर
,सुनील,विरेंद्र आदि किसानो का आरोप है की इस केंद्र पर लगतार घटतौली से किसान आजीज आ चुके है,उच्चा अधिकारियो से शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होते देख आक्रोश मे है,सडक जाम की सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक गिरजेश उपाध्याय अपने एसआई उमेश यादव,दीपक सिंह व हेड कस्टेबल महेंद्र यादव,मानवेंद्र सिंह,महेंद्र पांडेय आदि के साथ मौके पर पहुचकर आक्रोशित किसानों को समझाबुझाकर सडक जाम को समाप्त कराया।देर रात पहुंचे जिला गन्ना अधिकारी वेदप्रकाश सिंह ने किसानों को दूसरे दिन कार्रवाई का आश्वासन दिया।सोमवार सुबह अधिकारियों के आने की सूचना पर आस पास के सभी गन्ना किसान क्रय केन्द्र पर जुट गए।सोमवार सुबह लगभग10बजे पहुंचे गन्ना बिकास अधिकारी, गन्ना प्रबन्धक, उप गन्ना प्रबन्धक सहित चीनी मिल व गन्ना समिति के अधिकारी कर्मचारी पहुंच मामला मैनेज करने की कोशिश करने में जुट गए लेकिन किसान कार्रवाई की माँग पर डटे रहे।उसके बाद जिला गन्ना अधिकारी ने तीन धर्म कांटा पर उक्त किसान के गन्ने का तौल कराया जहां 3क्विंटल15 किलो का अंतर पाया गया.
उसके बाद गन्ना बिकास अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई करने हेतु अपने मातहतों को निर्देशित कर चले गए।क्रय केन्द्र पर किसानों से वार्ता कर मिल कर्मचारियों व सचिव द्वारा 3फरवरी से 6मार्च तौल किये गए प्रत्येक आपूर्ति टिकट पर घटतौली किये हुए गन्ने का मूल्य देने की बात कह किसानों को मनाया।किसानों के सन्तुष्टि के बाद क्रय केंद्र पर तौल जारी है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग नेबुआ नोरंगिया रामकोला