कसया/कुशीनगर। विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने समीक्षा बैठक नगर स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई और एकजुटता पर बल देते हुए पार्टी की नीतियों से जन जन को अवगत कराने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट राधाकृष्ण शर्मा का जन्मदिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने केक काटकर मनाया और सांगठनिक मजबूती पर बल दिया। पदाधिकारियों ने कुशीनगर विधानसभा में पार्टी की गतिविधियों की चर्चा करते हुए कहा कि नेतृत्व द्वारा जिनको टिकट दिया जाएगा। उनके साथ पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ चुनाव में सहयोग किया जाएगा और पार्टी को जीत दिलाएंगे।
इस दौरान प्रदेश कमेटी सदस्य वरिष्ठ नेता एडवोकेट जगदम्बा प्रसाद सिंह, जिलाउपाध्यक्ष वाजिद अली, जिलाउपाध्यक्ष पंचानन्द मिश्रा, जिलासचिव अमित कुमार मिश्रा, जितेंद्र पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष ओबीसी नंदलाल चौहान, राधे विश्वकर्मा, जिलाध्यक्ष महिलामोर्चा सीमा शर्मा, विधानसभा प्रभारी उमाशंकर पाण्डेय, अंशु मणि त्रिपाठी, अरुण कुमार चौबे, संयोजक भानु प्रताप सिंह, नगर अध्यक्ष प्रभात शर्मा, सुग्रीव शाह, नंदलाल प्रसाद सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…