News Addaa WhatsApp Group link Banner

Kushinagar News/कुशीनगर: ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों ने भी लहराया नीट की परीक्षा में परचम

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Sep 10, 2022 | 6:49 PM
911 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Kushinagar News/कुशीनगर: ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों ने भी लहराया नीट की परीक्षा में परचम
News Addaa WhatsApp Group Link

कसया/कुशीनगर । विभिन्न गांवो के पांच होनहारों ने नीट के परीक्षा में परचम लहराकर जिला और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। कसया निवासी फैजान अहमद ने 720 / 635 अक अर्जित किया है मुहम्मद एहसन तमुकही निवासी ने 720/602 अंक अर्जित किया है अमन सिंह कसया निवासी ने 720/589 अंक अर्जित किया है आसिम खान कसया निवासी ने 720/546 अक अर्जित किया है मुहम्मद सिद्दिकी ने कसया निवासी ने 720/506 अंक अर्जित किया है सभी पहले ही परिक्षा में सफलता हासिल कर लिया है

आज की हॉट खबर- शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निकाली गई भव्य...

इन सभी छात्रों के सफलता हासिल करने पर बोल्टा कोचिंग सेंटर के निदेशक समीर अहमद और निसार अहमद ने बताया कि हमारे कोचिंग सेंटर का लक्ष्य है कि क्षेत्र के पढ़ने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर सभी परिक्षाओं में सफलता हासिल करें इस उद्देश्य से विकसित किया जा रहा है इसके लिए शिक्षित और प्रशिक्षित शिक्षकों को रखकर छात्रों को पढ़ाया जा रहा ह

इनके सफलता पर सेन्टर के तरफ़ से सभी सफल छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कसया में एक जुलुस निकाला गया और जगह जगह स्वागत किया गया इनके सफलता हासिल करने पर पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दी इस दौरान साहिल अहमद, रिज़वान अहमद जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बलिराम राव पूर्व जिला पंचायत सदस्य शमसाद अहमद मनोज मिश्रा आदि ने बधाई दी है।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking