कसया/कुशीनगर । विधानसभा फाजिलनगर (332) में जनसम्पर्क अभियान में जुटे सपा जिला सचिव चौधरी शमसुल होदा ने कहा कि समाजवादी पार्टी और किसान का सम्बंध शरीर और आत्मा के सम्बन्ध जैसा है। समाजवादी पार्टी और किसान एक दूसरे के पूरक हैं। समाजवादी पार्टी की नीति गांव, गरीब, किसान, मजदूर, लघुउद्यमी, व्यपारी, महिलाओं आदि को मजबूती देना है। आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देकर युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाना है।
उत्तरप्रदेश की लगभग अस्सी प्रतिशत आबादी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कृषि से जुड़ी हुई है। किसान, मजदूर, गांव, खेत, खलिहान की मजबूती व खुशहाली का मतलब उत्तरप्रदेश की मजबूती व खुशहाली है। समाजवादी पार्टी इसी सोच के साथ काम करती है। यह कोई चुनावी जुमलेबाजी नहीं है बल्कि इसका सबूत बतौर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा किया गया काम है। समाजवादी पार्टी की अखिलेश यादव की सरकार द्वारा पेश वर्ष 2014-15 व 2015-16का बजट है जिसकी 75% धनराशि किसान, मजदूर, गांव, खेत, खलिहान की मजबूती के लिए था। मीडिया ने इन बजटों को किसान बजट का नाम दिया था। उत्तरप्रदेश में समाजवादी सरकार बनने का मतलब किसानों की सरकार बनना है। इसके लिए किसानों, मजदूरों, गांव, खेत, खलिहान से जुड़े लोगों को दो काम करने होंगे। पहला कि अपने हक़ों के लिए बोलना होगा और कि अपने दुश्मनों को पहचान कर उनसे दूरी बनाना होगा। किसान विरोधी भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकना होगा।
जिला सचिव ने आगे कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जनता से जो वायदा कर रहे हैं, जनकल्याकारी घोषणाएं कर रहे हैं वह सर्वसमाज के लिए हितकारी है। जातिगत जनगणना और पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा कर मा० अखिलेश यादव ने ऐतिहासिक काम किया है। इन दोनों मुद्दों पर भाजपा और कांग्रेस हमेशा से किनारा करती रही है। पूर्व की सपा सरकार ने जिस तरह से जनता से किये गये अपने वायदों को महज तीन सालों में पूरा कर एक अदभुत इतिहास बनाने का काम किया था उसके मद्देनजर यह दावे के साथ कहा जा सकता है कि उत्तरप्रदेश में समाजवादी सरकार बनने पर सपा के चुनावी घोषणापत्र पर पूर्णतया काम होना तय है। इसका भरोसा जनता को है। क्योंकि जनता को पता है कि समाजवादी पार्टी अपने वायदों को निभाती है, जुमलेबाजी नहीं करती है। भाजपा का सिद्धांत लोगों की गर्मी निकालने वाला है तो वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी का सिद्धांत भर्ती निकालकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने व प्रदेश से बेरोजगारी दूर करने का है। भाजपा जनता को भयभीत कर वोट लेने में विश्वास करती है तो वहीं समाजवादी पार्टी अपने पूर्व के अखिलेश सरकार के विकास के कामों व सेवा संकल्प के आधार पर जनता का वोट प्राप्त करने में विश्वास करती है।
इस दौरान हैदर अली, मोहम्मद हसन, जाबिर हुसैन, बलिराम कुशवाहा, छोटेलाल गुप्ता, शहीद अहमद उर्फ मुन्ना, रजीउल्लाह, अली हुसैन, कमरुद्दीन अली, इकबाल हुसैन, नईम अहमद, मोतीचंद प्रसाद, इसराफिल, मोहम्मद कलाम, सफीउल्लाह, इरशाद मास्टर, रामप्रसाद रजक, ज्ञानचंद, फकरुद्दीन, तौफीक रज़ा, इमाम कौसर, नदीम सरवर, आलमगीर, तूफानी, रामायण प्रसाद, फकरुद्दीन, राजकिशोर, शमीम, नसीर अहमद आदि लोग मौजूद रहे।
कुशीनगर। गुरुवार को जहां पूरा जिला मकर संक्रांति के पावन पर्व पर दान-पुण्य और…
गोरखपुर मंडल में RPIC मठिया को मिला पहला स्थान मुख्यमंत्री ने विज्ञान प्रदर्शनी का…
ज्ञानेश्वर बरनवाल | न्यूज अड्डा हेतिमपुर । देवरिया जनपद के आदर्श नगर पंचायत हेतिमपुर…
बोदरवार, कुशीनगर :- क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम सभा मठिया में स्थित ऐतिहासिक काली माता…