Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Aug 27, 2022 | 7:40 PM
1811
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। कसया तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बसडीला पाण्डेय की ग्राम प्रधान माधुरी पाण्डेय ने जिला प्रोबेशन अधिकारी पर दुर्व्यवहार व प्रताड़ना का आरोप लगाकर अपर जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर कार्यवाही की मांग की है।
उक्त ग्राम सभा की ग्राम प्रधान श्रीमती पाण्डेय द्वारा अपर जिलाधिकारी को सौंपे गए पत्रक में जिला प्रोबेशन अधिकारी पर आरोप लगाया गया है कि विधवा पेंशन में त्रुटि को लेकर किसी प्रार्थी या जनप्रतिनिधि को जिला कार्यालय आने पर त्रुटि सुधार नहीं किया जा रहा है और परेशान किया जा रहा है।जिससे पीड़ित व्यक्ति बार-बार पच्चासो किलोमीटर दूरी का यात्रा कर रहे हैं।निवेदन करने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा चैलेंज किया जा रहा है कि जहाँ से सिफारिश करा लो कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।ग्राम प्रधान श्रीमती पाण्डेय ने मांग किया है कि उपरोक्त अधिकारी के कार्यों का समीक्षा कर जनहित में उनके व्यवहार के दृष्टिगत उचित कार्यवाही किया जाय।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया सरकारी योजना