साखोपार/कुशीनगर। वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर वृक्षारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विकास खण्ड पड़रौना के ग्राम सभा सखवनिया के सड़क के अगल बगल लगाए गए पौधे तो नजर नही आ रहे हैं।जबकि सड़क के किनारे गन्ने के खेतों में फेंके गए पौधे सैकड़ो के संख्या में देखने को मिल जायेंगे।
ग्राम सभा सखवनिया बुजुर्ग के मेंन सड़क से खान टोला जाने वाली डुमरी रजवाहा के समीप गन्ने के खेतों में सैकड़ो की संख्या में सागवन,पीपल व अन्य पौधे फेके गए हैं,वही सड़क के किनारे लगे पौधों का कही आता पता नही है।सूत्रों की माने तो ग्राम सभा सखवनिया में कुल 1900 पौधे ग्राम पंचायत की ओर से लगवा दिए गए हैं लेकिन सच्चाई कुछ और बयां कर रही है।पौधे सड़को व प्रमुख जगहों के बजाय गन्ने के खेत में फेंका गया है।लोगों का कहना है कि क्या गन्ने के खेतों में फेंके गए पोधो से ही आम आदमी को शुद्ध आक्सीजन मिलेंगे? हर वर्ष कितने पौधे जिम्मेदार लगवाते हैं या ऐसे ही इन पौधों को कही फेक कर धन का बंदरबाट कर लेते हैं।अब देखना होगा कि जिम्मेदार जांच कर कोई कार्यवाही करते हैं या कोरमपूर्ती कर मामले को रफा दफा कर देते हैं।
कुशीनगर। जन शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए…
कुशीनगर । जनसुरक्षा को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में शुक्रवार को बड़ा…
कुशीनगर। दोपहिया वाहन निर्माण के क्षेत्र में बजाज ने हमेशा अपने नवाचार, मजबूती और…
कुशीनगर। बुधवार को उत्तर प्रदेश–बिहार सीमा पर स्थित प्रमुख कस्बा सलेमगढ़ में यश ऑटोमोबाइल्स…