News Addaa WhatsApp Group link Banner

Van Mahotsav Kushinagar/कुशीनगर: क्या गन्ने में फेंके गए पौधे ही हमे शुद्ध आक्सीजन देंगे?

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Jul 13, 2022 | 8:53 PM
645 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

Van Mahotsav Kushinagar/कुशीनगर: क्या गन्ने में फेंके गए पौधे ही हमे शुद्ध आक्सीजन देंगे?
News Addaa WhatsApp Group Link
  • क्या ऐसे ही पौधों को कही फेंकर धन का बंदरबांट कर लिया जाता है?

साखोपार/कुशीनगर। वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर वृक्षारोपण जन आंदोलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विकास खण्ड पड़रौना के ग्राम सभा सखवनिया के सड़क के अगल बगल लगाए गए पौधे तो नजर नही आ रहे हैं।जबकि सड़क के किनारे गन्ने के खेतों में फेंके गए पौधे सैकड़ो के संख्या में देखने को मिल जायेंगे।

आज की हॉट खबर- खड्डा: पुलिस ने नाबालिग बच्चों को महज 4 घंटे में...

ग्राम सभा सखवनिया बुजुर्ग के मेंन सड़क से खान टोला जाने वाली डुमरी रजवाहा के समीप गन्ने के खेतों में सैकड़ो की संख्या में सागवन,पीपल व अन्य पौधे फेके गए हैं,वही सड़क के किनारे लगे पौधों का कही आता पता नही है।सूत्रों की माने तो ग्राम सभा सखवनिया में कुल 1900 पौधे ग्राम पंचायत की ओर से लगवा दिए गए हैं लेकिन सच्चाई कुछ और बयां कर रही है।पौधे सड़को व प्रमुख जगहों के बजाय गन्ने के खेत में फेंका गया है।लोगों का कहना है कि क्या गन्ने के खेतों में फेंके गए पोधो से ही आम आदमी को शुद्ध आक्सीजन मिलेंगे? हर वर्ष कितने पौधे जिम्मेदार लगवाते हैं या ऐसे ही इन पौधों को कही फेक कर धन का बंदरबाट कर लेते हैं।अब देखना होगा कि जिम्मेदार जांच कर कोई कार्यवाही करते हैं या कोरमपूर्ती कर मामले को रफा दफा कर देते हैं।

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया साखोपार

आपका वोट

View Result

यह सर्वे सम्पन हो चूका है!

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking