Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Sep 16, 2021 | 4:21 PM
828
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । राष्ट्रीय राज मार्ग 28 के रास्ते बिहार वाया बंगाल को ले जाये जा रहे प्रतिबंधित पशुओ से भरी ट्रक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में तरयासुजान पुलिस कामयाब हुई है। जब की ट्रक के आगे-आगे लाइनर का काम कर रहा ब्रेजा लग्जरी कार पर सवार लोग भागने में सफल रहे।
बता दे, पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियो की रोक थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में तरया सुजान पुलिस टीम द्वारा ट्रक संख्या यूपी 76 एच 7998 में कुल 37 राशी गोवंशीय पशु तीस राशी जिन्दा व सात राशी मृत्त) के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।
सुबह -सुबह रात्रि गस्त से वापस आ रहे प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान कपिल देव चौधरी, चौकी प्रभारी बहादुरपुर धनन्जय राय, हेड कांस्टेबल बिजली सिंह,आरक्षी रितेश यादव,अभिषेक राय, पंकज यादव, चन्दन यादव की टीम ने बहादुरपुर के पास मुखबिर के सूचना पर गड़ेबन्दी कर उक्त ट्रक को पकड़ा, लेकिन पुलिस कुछ समझ पाती तब तक ट्रक के आगे आगे लग्जरी ब्रेजा गाड़ी से चल रहा लाइनर निकल लिया। पकड़े गये अभियुक्त गुड्डू पुत्र अली हसन सा0 नगलिया अकिल थाना अजीब नगर जनपद रामपुर उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष ने बताया की हमे गाड़ी मालिक ने पशु लदे वाहन दिये थे,साथ ही यह बताया कि लखनऊ में एक ब्यक्ति मिलेगा,जिसके बताये गए रास्ते से निकलना है। मेरे ट्रक के आगे चल रही ब्रेजा में वह ब्यक्ति सवार था।
मुकामी पुलिस इस संदर्भ में अभियोग पंजीकृत कर पकड़े गये ब्यक्ति को जेल भेजते हुये बिधिक कार्यवाही में जुटी है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़