Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 22, 2021 | 11:33 AM
566
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। गुरुवार को जिले में एक पुलिस द्वारा मानवता का मिशाल कायम किया गया जिसकी चहुँओर और सराहना हो रही है। जिले के रामकोला थाने में तैनात आरक्षी मार्कण्डेय द्वारा एक अनजान गर्भवती महिला को खून देकर जान बचाई और मानवता का मिशाल कायम किया।जिसको सुन जिले के लोग काफी सराहना कर रहे हैं।पुलिस का यह एक नेक चेहरा पुलिस की शान बढ़ा रहा है।रामकोला थाने में तैनात आरक्षी मार्कण्डेय पोस्टमार्टम ड्यूटी हेतु जिला अस्पताल गए हुए थे।जहाँ एक अनजान महिला जिसकी डिलीवरी थी जिसको B+ ब्लड की अत्यधिक आवश्यकता थी।यह जानकारी जब आरक्षी को हुई तो उनके द्वारा ब्लड देकर उस महिला व उसके बच्चे की जान बचाई।
Topics: कुशीनगर पुलिस रामकोला