Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 24, 2022 | 11:23 PM
1238
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में आज बृहस्पतिवार को समय करीब 09 बजे जनपद कुशीनगर के थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोनबरसा नोनियापट्टी सतही घाट देवरिया बार्डर में बदमाशों से थाना पटहेरवा व स्वाट की संयुक्त टीम द्वारा हुई मुठभेड़ जिसमें एक बदमाश जैनुद्दीन उर्फ गोगा पुत्र सलाउद्दीन ग्राम फाजिलनगर थाना पटहेरवा गोली लगने से हुआ घायल तथा पुलिस टीम की तरफ से उ0नि0 आलोक यादव भी मुठभेड में हुए घायल। मौके से अभियुक्त की अपाची मोटरसाईकिल, एक अदद पिस्टल व एक अदद चाकू कब्जे से बरामद हुआ। घायल अभियुक्त व उ0नि0 को नजदीकी CHC फाजिलनगर ईलाज हेतु भेजा गया है।
मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त जैनुद्दीन द्वारा बताया गया कि उसके साथ उसका साथी राजा खरवार निवासी तरकुलवा जनपद देवरिया भी था जो मौके से भग गया है जिसकी तलाश हेतु 4 टीमें गठित कर कांबिंग की जा रही है घायल अभियुक्त गोगा व भगा हुआ अभियुक्त राजा खरवार थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 85/2022 धारा 147,323,324,307,504 भादवि व 3(2)(v) sc/st एक्ट में वांछित चल रहा है व उसकी गिरफ्तारी पर 25000/- रुपया का ईनाम घोषित है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त जैनुद्दीन उर्फ गोगा पुत्र सलाउद्दीन ग्राम फाजिलनगर थाना पटहेरवा जो निहायत शातिर है के द्वारा दिनांक 18 मार्च को साहू चित्र मन्दिर फाजिलनगर में द कश्मिर फाईल्स फिल्म के इन्टरवल के दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर सचिन गौड़, सोनू जायसवाल व कृष्णा जायसवाल को चाकू मारकर घायल कर दिया था। तभी से पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश कर रही थी।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं अन्य जनपदों में इसके द्वारा किये गये अपराध की जानकारी की जा रही है इसके विरुद्ध गैंगेस्टर का अभियोग पंजीकृत है तथा यह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस पटहेरवा फाजिलनगर