Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Dec 2, 2021 | 5:19 PM
843
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । माननीय न्यायालय से साक्ष्य (गवाही) देने के लिये नोटिश तामिला के लिए चौकी पर बुला कर एक चर्चित सिपाही जी ने गवाह को दो घण्टे चौकी पर इस लिये बैठाए रखा ,की नोटिश तामिला के लिये सुबिधा शुल्क की मांग गवाह द्वारा पूरा नही किया जा रहा था। यह आरोप रूदल प्रसाद पुत्र स्व मोमिला बैठा निवासी बसडीला बुजुर्ग ने लगाया है।
मामला तरयासुजान थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी बहादुरपुर में तैनात नाम और काम से उग्र सिपाही जी से सम्बंधित है। जानकारों के अनुसार एक वरिष्ठ अधिकारी के हस्तक्षेप के बाद पीड़ित घर गया है।
कितनी अजीब बात है पर कत्तई हैरान करने वाली नही क्यों कि पैसों के नाम पर पुलिस के —- सौदे कि चर्चा अक्सर सर्वविदित है।
कुछ ऐसा ही मामला तरयासुजान थाना के बहादुरपुर चौकी पुलिस से सार्वजनिक हुआ है । जहां पर तैनात एक सिपाही उग्रनाथ पर एक मुकदमे के गवाह ने गम्भीर आरोप लगा कर उच्च अधिकारियों से न्याय की भीख माँगी है। आज से छः वर्ष पूर्ब बसडीला बुजुर्ग निवासी रूदल प्रसाद बेठा के पुत्री की शादी मुकामी थाना क्षेत्र के पथराव में हुई थी, जहाँ उसकी मौत हो गयी, मुकामी तरयासुजान थाना में अभियोग पंजीकृत हुआ। जिसमें बसडीला बजुर्ग निवासी राधेश्याम श्रीवास्तव पुत्र स्व वैधनाथ लाल, के अलावे चार लोग साक्ष्य गवाह है। मुकदमे में आगमी चार दिसम्बर को साक्ष्य गवाही की तारीख मुकर्रर है जिसमे कोर्ट से नोटिश आया था,तामिला के लिये बहादुरपुर पुलिस चौकी पर गवाहों को चौकी पर तैनात सिपाही उग्रनाथ द्वारा बुलाया गया। गवाह राधेश्याम श्रीवस्तव,व मृतका के पिता रूदल बेठा का आरोप है की चौकी पर तैनात सिपाही ने सुबिधा शुल्क लेकर हम लोगो को छोड़ा है।
भाजपा के सेक्टर प्रमुख व उक्त मुकदमे के साक्ष्य गवाह बसडीला निवासी राधेश्याम श्रीवास्तव ने आरोप लगाया है कि सिपाही उग्रनाथ द्वारा हमको एक घण्टे चौकी पर बैठाने के बाद दो हजार रुपया लेकर छोड़ा गया। वही रूदल बैठा को चौकी पर बैठाया ही रखा गया, जब हम इसकी शिकायत एसपी कुशीनगर से जरिये दूरभाष किया तो उनके हस्तक्षेप के बाद रूदल को उक्त सिपाही ने छोड़ा है। उन्होंने कहा की उनके गवाहों को तोड़ने के लिए भी जी-जान से उक्त सिपाही एक कर रहा है। ऐसे में कैसे होगा न्याय विचारणीय प्रश्न है।
मुख्यमंत्री जी! आपके ही शाशन काल मे आपके ही कार्यकर्ता से सिपाही की यह हरकत समझ से परे। @myogiadityanath @dgpup @Uppolice @AdgGkr @adgzonegkr @diggorakhpur @kushinagarpol #Kushinagar pic.twitter.com/0pQCZzWseT
— News Addaa (@news_addaa) December 2, 2021
उक्त प्रकरण में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल का कहना है की मामला गम्भीर है,जाँच कर कर दोषी पर कार्यवाही सुनिश्चित किया जाएगा।
बहरहाल आरोपी सिपाही की कार्य पद्धित पर काफी लोगो ने उंगुली उठायी है। सूत्रों के बातो पर अगर थोड़ा यकीन करें तो आरोपी सिपाही जी को सुबिधा शुल्क की बुखार चढ़ी रहती है,जो हर एक वैध -अबैध कार्यो की संरक्षण कर्ता रहते है।उक्त मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के सज्ञान में है,अब देखना यह है की परिणाम क्या होता है??
Topics: कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़