कुशीनगर । पब्लिक की रेटिंग में गोरखपुर जोन के कुशीनगर जिले की पुलिस की स्थिति थोड़ी नीचे है,कुशीनगर की पुलिस 41.59 फ़ीसदी अंक पाकर दसवें स्थान पर रही जबकि जोन के 11 जिलों में सबसे अच्छा परफॉर्मेंस बलरामपुर का है,रैंकिंग के हिसाब से महाराजगंज जनपद जोन में परफॉर्मेंस के मामले में चौथे और सीएम सिटी गोरखपुर की पुलिस को नौवें स्थान मिला है..
पीआरवी की रेटिंग छोड़ दे तो खुद को सुधारने के लिए जिले की पुलिस को अन्य क्षेत्र में काफी मेहनत करनी पड़ेगी….
काबिलेगौर है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में पुलिस और पब्लिक के बीच और बेहतर तालमेल हो इसके लिए एडीजी ने पुलिस के परफॉर्मेंस को पब्लिक की रेटिंग का पैमाना बनाया है,इसके लिए एडीजी ने पांच कैटेगरी बनाई है सबसे पहली कैटेगरी आईजीआरएस पर आने वाली शिकायत और निस्तारण के बाद उसकी संतुष्टि पर है।दूसरी है पब्लिक पोल इसमें ट्विटर के माध्यम से पब्लिक की राय तथा डायरेक्ट पब्लिक द्वारा दी जाने वाली राय को शामिल किया गया,इसके अलावा एफआईआर व पीआरबी के रिस्पॉन्स टाइम को रखा गया,एफआईआर दर्ज कराने वाली पीड़ित से फोन पर यह जानने की कोशिश हुई कि वे एफआईआर के बाद पुलिस की कार्यवाही को लेकर कितना संतुष्ट है, इसके अलावा डायल 112 पर सूचना के बाद पीआरवी का किस तरह का रिस्पॉन्स होता है,इसके बारे में भी फोन करने वालों से बात कर डाटा तैयार किया गया,इन 5 कैटेगरी के बाद जो नतीजा सामने आया वह 52% से भी कम रहा यानी किसी भी जिले की पुलिस रेटिंग में 60% पास नहीं हो सकी रेटिंग में बलरामपुर जिला पहले स्थान पर रहा लेकिन वहां भी सिर्फ 51.80 फ़ीसदी लोग ही पुलिस के काम से संतुष्ट थे।।
पांच कैटेगरी में कराए गए पोल में सबसे अच्छा रिस्पांस लोगों का पीआरवी को लेकर रहा तो वही सबसे खराब एफआईआर कराने वाले पीड़ित तथा आईजीआरएस पर शिकायत करने वालों का है,कुशीनगर जिले की पीआरवीटी की कार्यप्रणाली से वोटिंग में शामिल लोगों में सर्वाधिक ने संतुष्ट जताया है,आईजीआरएस के शिकायतकर्ताओं में सर्वाधिक में असंतुष्टि जाहिर की है,पीआरवी के बारे में खुल 1345 लोगों ने अपना फीडबैक दिया है इसमें 1048 लोगों ने पीआरवी की कार्यप्रणाली पर संतुष्ट जाहिर किया है तो वहीं 297 लोगों ने असंतोष व्यक्त किया है। आईजीआरएस के कुल 287 शिकायत कर्ताओं ने अपना फीडबैक दिया है, जिसमें 78 ने संतुष्टि और 209 ने असंतुष्टि जाहिर की है,,
डायरेक्ट पोल में पुलिस कार्यप्रणाली की राय में 730 लोगों ने अति उत्तम 146 ने उत्तम 234 में साधारण 469 लोगों ने खराब बताया है।।ट्विटर पोल में 34% लोगों ने खराब तो 34% लोगों ने अति उत्तम और 12 फ़ीसदी लोगों ने उत्तम बताया है व 19 फ़ीसदी लोगों ने साधारण बताया।।मुकदमों के 106 वादियों से लिए गए फीडबैक में 24 ने पुलिस कार्यप्रणाली को अतिउत्तम,44 ने उत्तम,31 ने साधारण,7 वादियो ने खराब के ऑप्शन पर वोट किया है.

कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…
गांव में लगाए गए हेल्थ कैंप में 56 बच्चों की ली गई सैंपल साफ-सफाई…
कुशीनगर। । पूर्वांचल में भोजपुरी अकादमी की स्थापना को लेकर राज्यसभा में एक महत्वपूर्ण…
कुशीनगर। साइबर अपराधियों पर कुशीनगर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। पुलिस…