Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 28, 2023 | 11:45 AM
1420
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । जिले की नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चौबीस घंटे पूर्व अपने घर से एक ही गांव के तीन बच्चे जो गुम हुए थे उनको खोजने में सफल हो गई है। बच्चो के परिजन अपने बच्चो को पाकर जहा खुशी के जश्न मना रहे है ,वही धवल की पुलिस को थैंक्यू बोले है।
गत दिवस अपने घर से साइकिल बनवाने के लिए निकले एक ही गांव के तीन बच्चे अचानक लापता हो गए,घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल ने गुम हुए बच्चो की सकुशल बरामदगी के लिए चार टीमें गठित कर उक्त बच्चो की सकुशल बरामदगी का निर्देश दिया था,जिस क्रम में थाना नेबुआ नौरंगिया की पुलिस टीम ने मंगलवार को बच्चों के परिजनों के साथ उनकी तलाश करते हुए जनपद के विभिन्न स्थानों व स्टेशनों पर उनकी तलाश गुमशुदगी की पोस्टर चिपका रही थी एवं तलाश कर रही थी तभी शाम को एक फोन बच्चों के परिजनों के नंबर पर आया कि यह बच्चे लखनऊ गोरखपुर बरौनी ट्रेन में बैठे हुए हैं जो गोरखपुर आ रहे हैं इस सूचना पर एसएसआई निरंजन राय ,उप निरीक्षक प्रेम चंद्र,आरक्षी इंद्रेश चौहान जो परिजनों के साथ ही थे ने उस नंबर से बात कर ट्रेन तथा डब्बे के संबंध में संपूर्ण जानकारी बच्चों का ध्यान रखने की बात कहकर हिदायत दी एवं तत्काल गोरखपुर रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गए जहां 10:30 बजे ट्रेन गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर आई जहां बच्चों को टीम द्वारा सकुशल उतार लिया गया, बच्चों को पाकर परिजनों के चेहरे खुशी से खिले हुए हैं एवं परिजनों द्वारा पुलिस की सक्रियता को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
बताते चले की थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 270/2023 धारा 363 भादवि0 से संबंधित गुमशुदा तीन बच्चो आदित्य कुशवाहा पुत्र संजय कुशवाहा उम्र करीब 13 वर्ष , सन्नी यादव पुत्र रामायण यादव उम्र करीब करीब 08 वर्ष व ,आशीष कुशवाहा पुत्र अवध बिहारी कुशवाहा उम्र करीब 08 वर्ष साकिनान ग्राम खोटहीं थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर को थाना नेबुआ नौरंगिया पुलिस टीम के अथक प्रयासों से गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास से बरामद कर लिया गया है।