News Addaa WhatsApp Group

Kushinagar Police/कुशीनगर: तीन कुन्तल से अधिक अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Surendra nath Dwivedi

Reported By:

Mar 5, 2022  |  6:10 PM

1,162 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
Kushinagar Police/कुशीनगर: तीन कुन्तल से अधिक अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
  • कसया पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कामयाबी

कुशीनगर। जनपद के कसया पुलिस व एसटीएफ़ को शनिवार को संयुक्त कामयाबी हाथ आयी है। तस्करी कर के ले जाये जा रहे अबैध गांजा के साथ दो शातिर तस्कर को उस समय दबोचने में सफल हुई है जब तस्कर यह खेप विक्री के लिये ले जा रहें थे।

आज की हॉट खबर- पत्र वाले प्रशंसक को जीवनभर महसूस होगी धर्मेंद्र की कमी,...

बताते चले की जनपद कुशीनगर में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया पियूषकान्त राय के नेतृत्व में थाना कसया पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चेकिंग के दौरान एसटीएफ प्रभारी मय टीम आ गये जिनके द्वारा बताया गया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 लखनऊ उ0प्र0 के द्वारा वांछित,ईनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने के उदेद्श्य से निर्देशित किया गया, इसी क्रम में अमित कुमार नागर अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी है, जिसके दृष्टिगत हम लोगो की संयुक्त टीम द्वारा अपराध व अपराधियो के सम्बन्ध में चर्चा की जा रही थी कि तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक वांछित/ईनामिया अभिुयक्त किसी वाहन से सड़क मार्ग द्वारा बिहार प्रान्त से होकर पूर्वी उ0प्र0 में आने की सम्भावना है। इस सूचना पर विश्वास कर के हम लोगों को बिहार की तरफ जाने वाले एन0एच0-28 जनपद कुशीनगर स्थित अभिनायकपुर सर्विस लेन पर एक बड़ा कन्टेनर गोपालगंज, बिहार के तरफ से आता हुआ दिखाई दिया। मौके पर उपस्थित समस्त पुलिस टीम द्वारा एकबारगी घेराबन्दी करते हुये कन्टेनर को रोकने का इशारा किया, जिस पर चालक द्वारा हिचकिचा कर कन्टेनर को भगाने का प्रयास किया गया किन्तु पूर्व से ही मार्ग अवरोधक लगा होने के कारण उसका कन्टेनर रूक गया रूकते ही चालक द्वारा भागने का प्रयास किया कि भारी पुलिस बल होने के कारण उसे रोक लिया गया।

स्मरण हो की उसके भागने व घबराने का कारण पुछने पर उसने बताया कि साहब मेरे इसी कन्टेनर में बनी हुयी केबिन के पास कैविटी में गांजा रखा है, मौके पर कैविटी से कुल इकीस अदद गांजे के पैक बंडल बरामद हुये। बरामद कन्टेनर का नं0-DD-01-E-9914 लगा हुआ है जिसका वास्तविक नम्बर GJ-01-CT-7326 है। बरामद उपरोक्त ड्राईविंग लाईसेंस न0-MH 0220090091706 के बारे में बताया कि यह लाईसेंस मैने फर्जी बनवाया है जिसका प्रयोग मेरे द्वारा गुमराह करने के उद्देश्य से किया जाता है। उपरोक्त कन्टेनर के कागजात मांगने पर दिखाने में कासिर रहा। पकड़े गये कुल तीन कुन्तल इक्कीस किलो छः सौ ग्राम अवैध गाँजा बरामद कर अभियुक्त रामबाबू राजभर पुर स्व0 मनस राजभर निवासी पुरौली थाना चोलापुर जनपद वाराणसी ,.सुरेन्द्र राय पुत्र शिवनन्दन राय सा0 बहरमपुर शैस्तापुर जनपद वैशाली बिहार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इनके प्रयास से मिली कामयाबी: प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय थाना कसया ,निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी एसटीएफ लखनऊ, जनपद लखनऊ उ0नि0 मनोज कुमार पाण्डेय एसटीएफ लखनऊ, जनपद लखनऊ,हे0का0 अंजनी यादव एसटीएफ लखनऊ, जनपद लखनऊ,का0 विजय वर्मा एसटीएफ लखनऊ, जनपद लखनऊ ,का0 कौशलेन्द्र प्रताप सिंह एसटीएफ लखनऊ, जनपद लखनऊ ,का0चालक कुमरेश एसटीएफ लखनऊ, जनपद लखनऊ,का0 विशाल यादव ,.का0 कमलेश कुमार,हे0का0 चालक राजेश सिंह थाना कसया जनपद कुशीनगर ।

संबंधित खबरें
तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक  के प्रयास से ‘जीरो बंधा’ मार्ग चौड़ीकरण को मिली ऐतिहासिक मंजूरी
तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक  के प्रयास से ‘जीरो बंधा’ मार्ग चौड़ीकरण को मिली ऐतिहासिक मंजूरी

कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…

ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक
ब्लाक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking