Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 3, 2023 | 11:21 AM
874
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। आगामी 07 जुलाई को कुशीनगर में क़ृषि विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने आ रहे प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के दृष्टिगत आज सुबह कुशीनगर एयरपोर्ट व प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल बरवा फार्म व अन्य का प्रमुख सचिव अवनीश अवस्थी, एसीएस होम संजय प्रसाद व प्रशांत कुमार, पुलिस महानिदेशक विजय कुमार द्वारा तैयारियों व व्यवस्थाओं का जायजा लिया गयाl इस दौरान जिलाधिकारी रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक ध्वल जायसवाल कुशीनगर द्वारा सारी व्यवस्थाओ व तैयारियों की जानकारी दिया गया l एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर की सलामी दी गयी l तत्पश्चात जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया l
इस दौरान कमिश्नर,आईजी,डीआईजी, मुख्यविकास अधिकारी कुशीनगर गुंजन द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह, एयरपोर्ट अथार्टी,विधायक कुशीनगर पीएन पाठक,उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव,पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी, राजस्व नि. बृजेश मणि, निलेश रंजन राव आदि सहित समस्त विभागों के आला अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे l
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया