Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 11, 2023 | 6:59 PM
1848
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। शनिवार को पुलिस व राजस्व विभाग के संयुक्त अभियान में बसडीला पांडेय निवासी हरेन्द्र यादव तथा परमहंस यादव पुत्रगण मोतीलाल यादव द्वारा नपाप कुशीनगर के वार्ड नं 3 संत गाडगे नगर (सपहा नौकाटोला) में अवैध कृत्यों से धन अर्जित कर खरीदी गई जमीन तथा एक मकान को पुलिस ने जब्त कर लिया।
शनिवार को थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 325/22 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट के अभियुक्तगण हरेन्द्र यादव और परमहंश यादव उर्फ परभंश यादव पुत्रगण मोतीलाल यादव निवासी ग्राम बसडीला पाण्डेय थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर के द्वारा अवैधानिक कृत्यों से अर्जित अचल सम्पत्ति ग्राम सपहा नौका टोला तहसील कसया में स्थित गाटा सं0 920/1.003 के रूप में अर्जित की गयी जिसमें हरेन्द्र यादव द्वारा अपने हिस्से का 0.81हे0 भूमि वर्ष 2019 में जितेन्द्र व जलान्धर पुत्रगण भूखल को विक्रय कर दिया गया एवं शेष बची भूमि 0.251 हे0 जो आपराधिक कृत्यों से अर्जित की गयी है जिसमें अभियुक्तगण द्वारा अवैध रूप से अर्जित किये गये धन से मकान का निर्माण किया गया है।अर्जित की गयी उक्त भूमि मय मकान जो दो खण्ड जिसमें एक खण्ड में नौ कमरे,को दिनांक 13.02.2023 को उ०प्र० गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत जब्त/कुर्क के आदेश के अन्तर्गत उक्त भूमि कीमत लगभग 02 करोड़ रुपये को धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के अन्तर्गत जब्त किया गया।जब्तीकरण की कार्यवाही करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तुर्कपट्टी आशुतोष सिंह,नायब तहसीलदार कसया,व0उ0नि0 गिरधारी यादव,उ0नि0 रणजीत सिंह बघेल,उ0नि0 आकाश गिरि,उ0नि0 अभिषेक सिंह,हे0का0 कुश कुमार,हे0का0 यदुवंश गौतम,हे0का0 श्रीप्रकाश सरोज,का0 तारकेश्वर सिंह यादव,का0 ऋषि पटेल,का0 अभिनव पासवान,म0का0 सृष्टि सिंह,म0का0 प्रियंका सिंह,कानूनगो राधेश्याम सिंह, हल्का लेखपाल विश्वदिपक सिंह,हल्का उपनिरीक्षक धिरेन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहे।
जब्तीकरण की गयी सम्पत्ति का विवरण- (कुल कीमत लगभग 02 करोड़ रुपये)
1-भूमि – कीमत करीब 1.5 करोड
2-मकान- कीम करीब 50 लाख रूपये
विदित हो कि हरेन्द्र तथा उसके भाई परमहंस के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट,पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य अपराधों में कई मुकदमें दर्ज हैं। इसके पूर्व 31 जनवरी को तुर्कपट्टी पुलिस ने थाना क्षेत्र के ही बसडीला पांडेय स्थित परमहंस यादव के एक ईंट भट्ठे को भी गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही में जब्त किया था।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस