कुशीनगर। पटहेरवा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा निवासी निवासी एक निजी लाइनमैन जो विद्युत उपकेंद्र रहसु में आई खराबी को ठीक करते समय झुलस गया था कि इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में मौत हो गयी। निजी लाइनमैन के मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।
मालूम हो कि विद्युत उपकेन्द्र फाजिलनगर के रहसु फीडर में बिजली सप्लाई में खराबी होने के कारण सप्लाई नही मिल रही थी। इसे ठिक करने के लिए लाइनमैन आदित्य उपाध्याय को करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया। आदित्य उपाध्याय फाजिलनगर विधुत उप केन्द्र के रहसु फीडर पर प्राइवेट लाइनमैन है । 31 मार्च को दिन मे 12:30 बजे जौरा बाजार के तिवारी टोला के समीप शटडाउन लेकर पोल पर चढ़कर 440 बोल्टेज का तार को जोड़ने लगा तभी बिजली आ गई और आदित्य उसके चपेट में आकर बुरी तरह झुलस कर निचे गिर गया । आनन फानन में लोग उसे उठाकर जिला अस्पताल पडरौना ले गये जहा हालत गंभीर देख डाक्टरो ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान आज बुधवार के दिन मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही उसके घर मे मातम छा गया । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं । आदित्य के चचेरी बहन नंदनी की इसी महीने 14 अप्रैल को तिलक और 17 अप्रैल को शादी है। शादी की सारी तैयारी हो चुकी थी। आदित्य की बड़ी मम्मी बार बार बेहोश हो जा रही है।
इस बावत पूछे जाने पर जेई अरुण वर्मा का कहना है आदित्य का बिजली विभाग का कर्मचारी नही था। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक गंगा सिंह कुशवाहा ने परिजनों को ढांढस बंधाया और जिलाधिकारी गोरखपुर को जरिये मोबाइल फोन कर मृतक के शव के पोस्टमार्टम के बारे में वार्ता की। लोगों का कहना है कि अपने माता पिता की इकलौती संतान आदित्य विद्युत विभाग के रहसु फीडर पर बतौर लाइन मैन काम करता था। जबकि अब विभाग के लोग अनजान बन रहे हैं।
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…