Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Oct 26, 2022 | 11:02 AM
2015
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । उतर प्रदेश बिहार सीमा पर बुधवार को सुबह-सुबह एक बिना नंबर लगी स्कार्पियो फिल्मी स्टाइल में एक मोटर साइकिल सवार को ठोकर मारी,जिससे सवार फुटबाल।के तरह ऊपर उछल गया,वही उसकी मोटरसाइकिल स्कार्पियो में फस गई, और स्कार्पियो चालक उसे मोटरसाइकिल।को घसीटते हुए उत्तरप्रदेश के तरफ भाग रहा था,और गाड़ी के नीचे से आग की चिंगारी निकल रही थी,पीछे आवाज लगाते पब्लिक गाड़ी के पीछे लगे दौड़ रहे थे। जो एक फिल्मी स्टाइल को दर्शा रहा था। लेकिन उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित बहादुरपुर पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों ने तेज रफ्तार स्कार्पियो के रोकने में सफल हो गए।
मिली जानकारी और आम चश्मदीदों के बाते को माने तो यह सकर्पियों एक फाइनेंस कंपनी के कर्मियों का है, जो आए दिन राष्ट्रीय राज मार्ग पर चलने वाले वाहनों को दौड़ते रहते हैं। जिसका उदाहरण यह घटना है। यह घटना उतर प्रदेश बिहार सीमा से दो किलो मीटर पूरब कुचायकोट थाना क्षेत्र में घटी है। घायल कुचायकोट थाना क्षेत्र के बनकटा का निवासी। है,जिसको परिजन प्रथिमक उपचार करा रहे है।
जानकारी हो की लोगो को शोर सुन कर अपने जान के बिना परवाह किए चौकी पर तैनात सिपाहियो ने उक्त।गाड़ी को रोक कर अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही संबंधित बिहार पुलिस को घटना की सूचना प्रेषित।किया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तरयासुजान सलेमगढ़