Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Apr 8, 2023 | 7:05 AM
10554
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर ।uppcs-2022 में 6th रैंक पर आने वाली सल्तनत परवीन SDM के पद पर चयनित हुई है।जो उत्तर प्रदेश बिहार के सीमा पर स्थित इस जनपद के तमकुहीराज तहसील के ग्राम सभा सलेमगढ़ की बेटी है। तस्वीर में आप देख सकते हैं, कितनी साधारण और सरल , सहज ये बेटी है।
बताते चले की कुशीनगर जनपद के सलेमगगढ़ दर्जी टोला, थाना तरया सुजान , तहसील तमकुहीराज , के शानदार और साधारण व्यक्तित्व के जनाब शमीम खान की बेटी सल्तनत परवीन ने uppcs-2022 में 6 वां रैंक हासिल करके SDM पद अपने आपको स्थापित करते हुए जनपद कुशीनगर का मान सम्मान बढ़ाया है।बिटिया की अकादमिक पढ़ाई सलेमगढ़ , उसके बाद इंटर की पढ़ाई लखनऊ अलीगंज में हुवा , तथा इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ से कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने के बाद उर्दू IAS स्टडी सेंटर फिर दिल्ली जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से सिविल सर्विस की तैयारी उपरांत ये अचीवमेंट मिला है , इस सफलता में बिटिया के माँ बाप का अहम योगदान है , जो बिल्कुल साधारण परिवार से हैं।।
इस पद पर चयन की खबर मिलते ही शुभकामना संदेश मिलने शुरू हो गए,इस क्रम में तमकुहीराज के विधायक डा असीम कुमार राय,पूर्व विधायक पंडित नन्द किशोर मिश्र, भाजपा युवा नेता निलय कुमार सिंह, पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राम आधार दिवेदी,वरिष्ठ पत्रकार रजनीश कुमार राय, पत्रकार सुरेन्द्र नाथ दिवेदी, पत्रकार ललन गुप्त, पत्रकार अशोक कुमार दिवेदी, पत्रकार श्री राम मिश्र, पत्रकार जितेंद्र भारतीय, पत्रकार मुकेश चौबे, पत्रकार सतेन्द्र चौहान, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सलेमगढ़ राजकुमार साह, युवा ब्यवासाई राजू रौनियार, गीताजली मोबाइल शाप के मालिक उमेश चौरसिया ने बिटिया की शुभकामना देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग तमकुहीराज तरयासुजान सलेमगढ़