Reported By: न्यूज अड्डा कसया
Published on: Apr 10, 2022 | 4:00 PM
572
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । राम नवमी के अवसर पर श्रीरामजानकी मंदिर मठ, कसया में विगत वर्षों की भांति पुजारी देवनारायण शरण की देख रेख में रविवार को दोपहर 12 बजे हर्षोल्लास के साथ धूम धाम से श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया एवं महाआरती के साथ उपस्थित श्रद्धालुओं में महाप्रसाद का वितरण हुआ।
इसके पूर्व सुबह से ही मंदिर में पूजन, भजन, संकीर्तन चल रहा था। भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर मंदिर परिसर भये प्रगट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी, जन्म लियो रघुरईया अवध में बाजे बधईया इत्यादि मंगल गीतों से गुंजायमान हो उठा।
इस दौरान भक्ति के वशीभूत श्रद्धालुओं द्वारा भजनों पर ठुमके भी लगे और टाफियां, मिठाईयां भी लुटाई गयी।
इस अवसर पर बालमुकुंद शरण, इन्द्रासन प्रसाद संतजी, सुभाष चंद्र दुबे, डॉ0 हरिओम मिश्र, शारदा सिंह, नागेंद्र पांडेय, सुरेश गुप्त, सुरेंद्र पांडेय, बृजभूषण तिवारी, रविन्द्र मणि, अवधेश पांडेय, महेश जायसवाल, अवधेश मिश्र, अभिषेक श्रीवास्तव, विष्णु पांडेय, ऋषिकेश मिश्र, संतोषी अग्रहरि, गंगोत्री देवी, सोनी त्रिपाठी, गुड्डी देवी, वंदना पांडेय, श्वेता अग्रहरि, सीता देवी, रामशंकर कुशवाहा, सिद्धार्थ यादव, रजनीश कुमार, राकेश कुशवाहा, राहुल यादव, विजय चौरसिया, अमर चौरसिया, मालती देवी, फूलमती चौरसिया, सावित्री देवी सहित अधिकांश भक्त गण उपस्थित रहे।
Topics: कसया