Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Aug 14, 2022 | 3:32 PM
769
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर । आजादी के अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत रविवार को डायल ११२ द्वारा तिरंगा यात्रा नेशनल हाईवे पटहेरवा से निकली गई। उपस्थित जनमानस के बीच देश की आजादी में योगदान दिये महापुरुषों को याद कर उनका वर्णन किया गया l यात्रा के दौरान हर व्यक्ति के हाथो में जहाँ तिरंगा लहरा रहा था तों वही देश भक्ति गीतों और नारों से पूरा हाईवे गूंज उठा l सड़क किनारे घरों की छतो से दर्शकों का पूरा जमावड़ा लगा रहा तों कहीं छतो से फूलो की वर्षा की गयी , इस दौरान पूरा हाईवे राष्ट्र भक्ति से भक्ति मय हो उठा l
बताते चले की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को “अमृत महोत्सव” के रुप में मनाया जा रहा है, जिसके क्रम में रविवार को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में मा0 विधायक फाजिलनगर सुरेन्द्र कुशवाहा के साथ अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में डायल 112 द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन पटहेरिया कस्बा थाना पटहेरवा से प्रारम्भ हो कर सलेमगढ़ टोल प्लाजा पर समाप्त किया गया। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य आमजनमानस में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करना व आमजनमानस में सुरक्षा व शान्ति हेतु पुलिस के प्रति लोगों का विश्वास कायम रखना है।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा, प्रभारी डायल 112, प्रभारी निरीक्षक पटहेरवा, प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राजेंद्र कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज अश्वनी कुमार राय ,चौकी प्रभारी बहादुरपुर अवनीश कुमार सिंह टोल प्रबंधक ऋषिकेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता पंकज राय, अवध ठाकुराई,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार साह सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस तमकुहीराज फाजिलनगर