खड्डा/कुशीनगर। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की देर रात एक घर में घुसे युवक को परिजनों ने धुनाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया। पुलिस हिरासत में लिया गया युवक गांव में एक वर्ष पूर्व हुए हत्या व बलवा सहित अन्य गम्भीर अपराधिक मामलों में भी वांछित है। पुलिस ने वांछित आरोपी युवक को जेल भेजते हुए तत्कालिक घटना के मामले में तहरीर के आधार पर छानबीन में जुटी हुई है।
थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की रात एक घर में घुसे युवक को परिजनों ने धुनाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया। हिरासत में लिया गया युवक एक वर्ष पूर्व गांव में हुए हत्या, बलवा सहित अन्य संगीन मामले में वांछित है। हनुमानगंज पुलिस ने वांछित युवक सरतेज यादव पुत्र रामधनी को दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 73/21 धारा 147/148/149/307/336/332/353/504/506/188/269 आईपीसी व धारा 7 सीएलए एक्ट व धारा 51 बी आपदा प्रबन्धन अधि. व धारा 15(4) महामारी अधिनियम तथा 2/3 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधि.के तहत जेल भेज दिया। गुरुवार की घटना के संबंध में तहरीर मिलने के बाद पुलिस तहरीर के आधार पर कार्रवाई में जुटी हुई है। प्रभारी निरीक्षक रामसहाय चौहान ने बताया कि युवक को पूर्व के मुकदमे में जेल भेज दिया गया है। गुरुवार की घटना के संबंध में परिजनों ने तहरीर दिया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
यूपी सीमा से सटे है बाल्मीकि टाइगर रिजर्व का जंगल यूपी के सालिकपुर पुलिस…
कुशीनगर। तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक असीम कुमार की सतत मेहनत और जनसेवा…
आज की हॉट खबर- तमकुहीराज में विकास की नई राह: विधायक के प्रयास…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…