कसया/कुशीनगर। मोहर्रम क पर्व नगर नगर सहित कसया तहसील क्षेत्र में शांतिपूर्ण पूर्वक संपन्न हुआ l दसवीं मोहर्रम को नगर में भब्य ताजियों के प्रदर्शन के साथ मेले का आयोजन हुआ l नवीं मोहर्रम की शाम शुक्रवार को जहाँ क्षेत्र विभिन्न गावों के अखाड़ों द्वारा इमाम हुसैन की याद में भब्य झाकियों के साथ जुलूस निकाला गया, तो वहीं रात्रि में ताजिये को चौक पर रखने के उपरांत नगर के चाक -चौराहो पर ताजिये को घूमा कर प्रदर्शित किया गया l
रात्रि में भी विभिन्न अखाड़ा के खिलाड़ियों ने ताजिये के साथ अपने -अपने कर्त्तब दिखाए l इसी क्रम में शनिवार को दसवीं मोहर्रम के दिन दोपहर में ताजिया दारों ने अपने -अपने ताजिया को नगर के गाँधी चौक, गोलाबाजार, हाइबे ओवर वृज, कचहरी परिसर आदि में घुमाया और प्रदर्शित किया l इस दौरान नगर सहित क्षेत्र के सपहाँ, पिपरहिया, नौका टोला, नरकटिया, मिश्ररौली, सबया, भरौली, बेलवा आदि विभिन्न गावों से दर्जनों ताजिया लाया गया था l इसी क्रम में ताजिया के साथ लगभग एक दर्जन अखाडा भी रहे, जिसमे गुलामने गौसिया, शहीदे इस्लामिया अखाड़ा, अंजुमन इस्लामिया अखाड़ा, पंजतन अखाड़ा, गुलामने हुसैनिया अखाड़ा आदि प्रमुख रूप से रहे l उक्त अखाड़े के खिलाड़ियों विभिन्न हैरत अंगेज कर्त्तब दिखाकर दर्शकों को हस्तब्ध कर दिया, इसके साथ ही खिलाड़ियों ने बाना, बनईठी, भाला, फरसा, बंदिश आदि को भी खेल क़र कर्त्तब दिखाया l अखाड़ो के कर्त्तब व ताजिये को देखने के लिए मेले में दर्शकों की भारी हुजूम भरी रही l देर शाम तक ताजिया नगर क्षेत्र में भ्रमण करता रहा और तत्पश्चात रात को सभी ताजिया दार अपने -अपने क्षेत्र में स्थित कर्बला को ले गये, जहाँ परंपरा के अनुसार ताजिया को दफ़न क़र फातिहा पढ़ा गया,और मेले का समापन हुआ l
मोहर्रम पर्व को लेकर उपजिलाधिकारी कसया योगेंद्र सिंह, सीओ कुंदन कुमार सिंह, तहसीलदार,थाना प्रभारी निरीक्षक डॉ. आशुतोष कुमार तिवारी कसया थाना सहित विभिन्न थानो की पुलिस फोर्स मुस्तैद रही, तथा मोहर्रम पर्व के मेले को सकुशल संपन्न कराने में जुटे रहे, तो वहीं सीएचसी कसया की आरबीएसके प्रभारी संजय सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम मौजूद रही l समाचार लिखें जाने तक किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नही मिली l
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…