Reported By: Farendra Pandey
Published on: Apr 25, 2024 | 7:44 PM
2073
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर। स्थानीय थानाक्षेत्र ग्राम जमुनी वरवा के आलोक हत्या काण्ड का खुलासा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अभिनव त्यागी तथा क्षेत्राधिकारी कुंदन सिंह के नेतृत्व में व कप्तानगंज थानाध्यक्ष एवं साबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 188/2024, धारा 302/201/120 बी, घटना में प्रयुक्त दो अदद मोटर साइकिल,मोबाइल फोन, तथा घटना में प्रयुक्त हथौड़ा भी बरामद कर ली गई। तथा में आरोपी पत्नी सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का मुख्य कारण प्रेम प्रसंग है जिसमें मृतक आलोक प्रताप सिंह जो कई वर्षों से विदेश में रहता था इसी दौरान मृतक के पत्नी का प्रेम प्रंसग उसी गांव के रहने वाला अभियुक रजनीश कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह से हो गया था, रजनीश उर्फ छोटू सिंह और दुसरा अभियुक्त रियाजउद्दीन दोनों बचपन के दोस्त हैं दोनों में बहुत ही पक्की दोस्ती थी, रजनीश कुमार सिंह का संबंध मृतक आलोक प्रताप सिंह की पत्नी अर्चना सिंह से हो गया रजनीश कुमार सिंह ने उसके पति आलोक सिंह से दोस्ती बढ़ायी और रजनीश सिंह आलोक सिंह से काफी घुल मिल गया परन्तु आलोक सिंह को रजनीश सिंह के इस अपराधिक षड्यंत्र का जरा सा भी भनक नहीं लगी, जब आलोक प्रताप सिंह दुबई में वर्कीग बीजा लेकर चला गया तो रजनीश सिंह ने इस मौके का फायदा उठाकर आलोक प्रताप सिंह की पत्नी अर्चना उर्फ रीना सिंह से नजदीकियां और बढ़ा ली। धीरे धीरे दोनों के बीच संबंध स्थापित हो गये, अर्चना सिंह का पति आलोक सिंह की अनुपस्थिति में रजनीश सिंह से अगाध प्रेम हो गया तथा दोनों में मोबाइल से आपस में पति-पत्नी की तरह बातें करने लगे। तथा दोनों एक दुसरे के प्रति पति पत्नी के रूप रहना चाहते थे। जब जनवरी 2024 में आलोक प्रताप सिंह दुबई से सदैव रहने के लिए घर आ गया तो इन दोनों प्रेमी-प्रेमिका में मिलना जुलना बंद हो गये केवल बात चीत मोबाइल द्वारा ही जारी रहा, लेकिन दोनों काफी परेशान रहने लगे जब दोनों को यह पता चला कि आलोक प्रताप सिंह अपना बीजा निरस्त करा दिया है तथा अब विदेश नहीं जायेगा तथा अपने गांव जमुनी वरवा में ही रहेगा। जिस पर रजनीश सिंह ने अर्चना सिंह उर्फ रीना सिंह से मोबाइल से सम्पर्क कर आलोक सिंह को रास्ते से हटाने की योजना बना ली। जिसमें 20-4-24 को करीब रात्रि 9 बजे धौरा नहर के सड़क पर अभियुक्त रजनीश सिंह उर्फ छोटू सिंह अपने साथी रियाजउद्दीन के साथ मिलकर लोहे के हथौड़े से आलोक के सिर पर प्रहार कर निर्मम हत्या कर दी।
जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार कप्तानगंज द्वारा की जा रही थी मुखबीर की सूचना पर आलोक प्रताप सिंह के हत्या के दोनों अभियुक्तगण को मोटरसाइकिल से साखोपार अम्बेडकर मूर्ति के पास से मोटर सहित गिरफ्तार कर लिया गया जिसमें मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम रजनीश कुमार सिंह उर्फ छोटू पुत्र स्वर्गीय अजय सिंह, तथा पिछे बैठ व्यक्ति रियाजूद्दीन पुत्र दिलजान ग्राम जमुनी वरवा थाना कप्तानगंज कुशीनगर बताया। मुकदमा उपरोक्त से संबंधित वांछित महिला अभियुक्त को सुधियानी रेलवे ढाला के पास से हिरासत में ले लिया। तथा अभियुक्त गण के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष राजकुमार कुमार वरवार,प्र0नि0 मनोज कुमार पन्त मय टीम साइबर सेल थाना कुशीनगर,उ0नि0 आलोक यादव मय टीम प्रभारी स्वाट जनपद कुशीनगर। उ0नि0 शरद भारती प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम जनपद कुशीनगर,व0उ0नि0 सूर्यभान यादव,उ0नि0 प्रदीप कुमार,म0उ0नि0 उपासना चतुर्वेदी,म0का0 अंशिका भारती म0का0 रीता शर्मा थाना कप्तानगंज कुशीनगर।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कप्तानगंज कुशीनगर पुलिस कुशीनगर समाचार